Categories: Allahabad

मऊ पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर शराब तस्कर

संजय ठाकुर

 

मऊ जनपद के थाना सरायलखन्सी क्षेत्रान्तर्गत एक अन्तरप्रान्तीय शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से ट्रक में लदी लगभग 55 लाख रूपये कीमती अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

मऊ :पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अवैध कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखन्सी पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.11.18 को एक व्यक्ति ट्रक में हरियाणा प्रान्त से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जनपद आजमगढ़ की ओर से आ रहा है। और मऊ होते हुए बिहार जायेगा। यह व्यक्ति फर्जी विल्टी बनवाकर अपने ट्रक में फ्रीज के कबाड़ के बीच में भारी मात्रा में शराब छिपाकर यह व्यक्ति हरियाणा प्रान्त का शराब भी ट्रक में छिपाया है यह व्यक्ति अच्छी तरह जानता है कि जो शराब हरियाणा से लेकर आ रहा है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम अमारी पुलिया पर आकर आने वाले ट्रक का इन्तजार करने लगा थोड़ी देरबाद एक ट्रक मुहम्मदाबाद की ओर से आता दिखाई दिया, ट्रक के नजदीक आने पर टार्च की रोशनी देकर रोका गया। ट्रक चालक अचानक रोड़ पर हम पुलिस को देखकर ट्रक रोकर भागने का प्रयास किया कि एक बारगी दबिश देकर मौके पर ही समय करीब 20.45 बजे गिरफ्तारी कर लिया । नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र सीताराम बाल्मीकी निवासी ठावड़ा कला थाना भद्दू कला जनपद फतेहाबाद हरियाणा बताया । ट्रक की बाड़ी में चेक किया गया एवं हमराही अधि0कर्म0गण द्वारा चेक किया गया तो फ्रीज के कबाड़ में छिपाकर रखा गया अवैध शराब क्रेजी रोमियो कुल 600 पेटी में कुल 28896 शीशी 180 ML, रायल स्टेज 110 पेटी में कुल 1320 शीशी 375ML, रायल चैलेन्जर 30 पेटी में कुल 720 शीशी 375 ML बरामद किया गया । तथा इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 479/2018 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। तथा उक्त वाहन एमवी एक्ट में सीज किया गया।

बरामदगी

1. अवैध शराब क्रेजी रोमियो कुल 600 पेटी में कुल 28896 शीशी 180 ML।
2. रायल स्टेज 110 पेटी में कुल 1320 शीशी 375ML।
3. रायल चैलेन्जर 30 पेटी में कुल 720 शीशी 375 ML।
4. एक अदद ट्रक नं0 HR-61-5427।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र सीताराम बाल्मीकी साकिन ठावड़ा कला थाना भद्दू कला जनपद फतेहाबाद हरियाणा।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
उ0नि0 भगत सिंह थानाध्यक्ष सरायलखन्सी, उ0नि0 शंकर सिंह राठौर, उ0नि0 बी.के. सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय,का0 अजय कुमार यादव, का0 रितेश राय, का0 कुलदीप सिंह, का0 संजीव प्रसाद,हे0का0 जवाहर लाल सरोज, का0 अजय कुमार यादव, का0 सुशील कुमार, का0 विवेक कुमार पाण्डेय,का0 संजय सिंह, का0 शैलेन्द्र कन्नौजिया, का0 सुधेन्दु दिक्षित, का0 अविनाश वर्मा, का0 मानसिंह, का0 राम प्रवेश मद्देशिया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को 5000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago