संजय ठाकुर
मऊ: मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरीङीह दलित बस्ती के सामने सिपाह बनपोखरा मार्ग पर बरगद के पेङ पर एक अधेङ व्यक्ति का लटकता हुआ शव देखकर ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। शव की शिनाख्त ग्राम गोबरीडीह निवासी 60 वर्षीया बुज़ुर्ग गौरी शंकर के रूप में हुई।
क्षेत्र में व्याप्त चर्चाओ को आधार माने तो ग्राम गोबरीङीह निवासी गौरी शंकर को कुछ लोग घर से गुरूवार की सुबह उठा ले गये। शुक्रवार की सुबह पेड़ से गौरी शंकर की लटकती लाश मिली। वही इस सम्बन्ध में क्षेत्र में एक और भी चर्चा व्याप्त है जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि गौरीशकर ग्राम बेलागदान पट्टी की रहने वाली एक विधवा से शादी किये हुआ था। उक्त विधवा की गुरूवार सुबह किसी कारणवश मौत हो गई। इसके बाद विधवा के परिजनो ने गौरीशंकर पर आरोप लगाते हुये उसको गोबरीङीह से गुरूवार को उसे उठा ले गये।
वही परिजनों का कहना है कि जब घर से तीन चार अज्ञात लोग गौरी शंकर को ले गये थे तो वो एक दम ठीक थे। परिजनो का कहना है कि गौरी शंकर दो शादी किये थे। जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दूसरी तरफ पेङ से लटकती लाश को देखकर कही नही लग रहा था कि गौरी शंकर ने आत्म हत्या किया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पङताल मे जुट गई है। लाश को कब्ज़े में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…