शाहरुख खान संवादाता, लखनऊ
एक ओर जहाँ पूरे देश में हर राजनीतिक पार्टियाँ आने वाले चुनावी जंग की तैयारियों में लगी हुई हैं वहीँ दूसरी और कुछ खाश राजनीतिक पार्टियाँ इसे धर्म के नाम पर दो समुदायों को लेकर धर्म के नाम की गंदी राजनीति करती हुई दिख रही हैं ऐसा ही एक माहौल उत्तरप्रदेश के जिला अयोध्या में जहाँ पर मंदिर और मस्जिद की धर्मिक राजनीति करते हुए , राजनीतिक पार्टियाँ अपने वोट बैंक को बढ़ाने की कोशिश करी जा रही हैं ।
इसी को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किया गया और,
बड़ी संख्या में तैनात रहेगी फोर्स व बड़े अफसर।
अयोध्या में 24 नवंबर को शिवसेना के होने वाले कार्यक्रम व 25 नवंबर को होने वाली धर्मसभा के लिए सुरक्षा का फूलप्रूफ प्लान तैयार हो गया है। रामनगरी में होने वाले आयोजनों के लिए एक एडिशनल डायरेक्टर जनरल की नियुक्ति की गई है। जबकि, एक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, तीन एसपी, 10 एडिशनल एसपी, 21 डिप्टी एसपी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।
वहीं, भारी संख्या में फोर्स के रूप में 42 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स लगाई गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आतंकवादी निरोधक दस्ता मौजूद रहेगा और ड्रोन कैमरे से हर निगरानी की जाएगी।
विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि धर्मसभा में एक लाख से भी ज्यादा रामभक्त हिस्सा लेंगे। अब अगर इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोई ऐसी साम्प्रदयिक घटना हो जाती हैं , तो उत्तरप्रदेश के साथ – साथ पूरे देश में आने वाले चुनाव से पहले माहौल बिगड़ सकता हैं जो हमारे समाज के हित में नहीं हैं।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…