फारूक हुसैन
फिल्म देखने आये दर्शकों से प्रबन्धक ने की अभद्रता
फिल्म प्रोजेक्टर खराब होने से दर्शकों का फन माल में हंगामा,पहुंची कोतवाली पुलिस
लखीमपुर खीरी-फन माल में पहले दिन फिल्म देखने आये दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी लोगों ने पहले अपने टिकट बुक करवाए और हाल में फिल्म देखने का इन्तजार करने लगे जब काफी समय तक फिल्म शुरू नहीं हुई तो लोग हंगामा करने लगे बढते हंगामे के चलते फन माल के मालिकों ने पुलिस को सुचना देकर पुलिस बुलायी सुचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया।पहले दर्शकों को फिल्म देर से शुरू होने को कहा गया लेकिन जब फिल्म शुरू नहीं हुई तो दर्शक हंगामा करने लगे।तब फन माल के प्रबन्धक ने बताया कि फिल्म का प्रोजेक्टर खराब हो गया है जिसके चलते फिल्म दिखायी नहीं जा सकती और सभी के पैसे वापस करवा दिए जाएंगे।ऐसे में फन माल मालिकों की अधूरी तैयारी और लापरवाही से जहां दर्शकों का समय बर्बाद हुआ और फिल्म भी देखने में असुविधा हुई।एलआरपी रोड पर बना होटल लैण्डमार्क एवं फन माल शुरू होने के पहले से ही शहर में सुर्खियां बना हुआ है जिसका उदघाटन बीते चार नवम्बर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ साथ कुछ फिल्मी सितारे उदघाटन करने आये थे।फन माल के बाहर रखे बडे बडे जनरेटरों से निकलने वाले धुँएं से जहां पडोस में बने स्कूलों पर प्रदूषण का खतरा बना हुआ है वहीं भारतीय विद्युत सुरक्षा निदेशालय के नियमों को दरकिनार कर जनरेटरों का प्रयोग में लाया जा रहा है।यहां पर चल रहे जनरेटरों को चलाने के लिए न तो लोक निर्माण विभाग से एन ओ सी ली गयी है और न ही भारतीय विद्युत सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन से एन ओ सी करायी गयी है।बताया जाता है कि फन माल के प्रबन्धकों एवं मालिकों की राजनीतिक लोगों से पहुंच बनी हुई है जिसको लेकर अधिकारी इस फन माल पर कार्रवाई करने से कतराते है।शहर के होटल लैण्डमार्क राॅयल तथा फन माल में फिल्म चलने के पहले ही दिन कई अव्यवस्थाएं फैल गयीं जब लोग फन माल में मूवी देखने पहुंचे तो वहां पर समय से शो शुरू नहीं हुआ बताया जाता है कि पहले शो में एक उच्च अधिकारी फिल्म देख रहे थे जिसके चलते अन्य लोगों को अपनी बारी का काफी इन्तजार करना पडा जिस कारण से कुछ लोग इस घटना को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और फन माल के प्रबन्धकों से बात चीत करने की कोशिश करने लगे लेकिन अपनी नाकामी छिपाने को लेकर फन माल के लोगों ने कोई बात सुनना नहीं चाहते थे इसी को लेकर फन माल में फिल्म देखने आये लोग आक्रोशित हो गये।फन सिनेमा के लोग किसी बडी घटना को अन्जाम देना चाहते थे लेकिन उक्त मामले को किसी तरह से पुलिस की जानकारी में डाल दिया गया।पुलिस को जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस तथा एलआरपी चौकी की स्थानीय पुलिस फन माल में पहुंच कर लोगों से बातचीत की और स्थति को सामान्य कराया तब जाकर लोग शांत हुए।मामला यही नहीं रूका जब फिल्म देख रहे लोगों से प्रबन्धक ने अभद्रता कर दी।लोगों ने बताया कि हम लोग टिकट लेकर मूवी देख रहे थे और मूवी देखने के बाद वासरूम गये थे वहां से वापस आये तो टिकट मांगा जाने लगा जब बताया गया कि हम लोग टिकट लेकर बैठे हैं और हमारे दूसरे साथी के पास सभी टिकट मौजूद हैं चलकर देख लिजिए लेकिन फन माल के प्रबन्ध तन्त्र ने एक बात भी नहीं सुनी और बाहर निकालने की कोशिश करने लगे जिसके बाद हाल में बैठे साथी को बुलाया और टिकट होने की बात कही फिर भी बाद में पिक्चर हाल में जाने से रोंकने पर नोक झोंक हुई थी।टिकट लेकर ग्राहक मूवी देख रहे थे किन्तु गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड और प्रबन्ध तन्त्र ने लोगों से अभद्रता कर डाली।इस तरह से फन माल में हुई घटना से जहां लोगों का विश्वास घट रहा है वहीं लोगों के साथ हुई इस घटना से शहर में तरह तरह की चर्चाएं तेज हो गयी है।कुछ लोग पिक्चर देखने के बाद वासरूम गये हुए थे यहां से वापस पिक्चर हाल में जा रहे लोगों से प्रबन्धक की और ग्राहकों की नोकझोंक हो गयी।बताया जाता है कि सुबह 11:30 का शो शुरू होने से पहले ही फन माल की व्यवस्था चरमरा गयी।जिन लोगों ने सुबह 11:30 बजे के समय का टिकट बुक कराया था उनका शो 1 बजे से प्रारम्भ हुआ।देर से शो शुरू होने पर ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर दिया,फन माल में एक उच्च अधिकारी के पिक्चर देखने को लेकर देर से शो शुरू किया गया।लखीमपुर खीरी में फन माल में शुरु हुए पहले शो की वाट लग गयी फन माल के लोगों का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते एक नम्बर का प्रोजेक्टर खराब हो गया था।जिसको लेकर मूवी देखने आए दर्शको में भारी रोष फैल गया था यथा स्थित को सम्भालने सदर कोतवाली पुलिस और एल आर पी चौकी की पुलिस पहुंच कर मामले को गम्भीरता से लेते हुए लोगों को शांत कराया तब जाकर मामला कहीं शांत हो पाया।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…