अभय वर्मा
लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के सुनौरी गांव में बुधवार की देर रात एक किशोर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि किशोर का प्रेम प्रसंग गांव की किसी एक लड़की से चल रहा था। गांव वालों का कहना है कि उसी को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यह सब उसकी मां के सामने हुआ। वही इस वारदात की चश्मदीद है।
आपको बता दें कि
गांव में रहने वाला जुनैद (16) की बुधवार की देर रार अपने घर में सो रहा थे तभी उनके घर में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बांके से काट कर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुनैद देर रात अपने घर में सो रहा था। इस बीच गांव के ही कुछ लोग उसके घर में घुस आए और जुनैद को पीटने लगे। जुनैद को पीटते हुए हैं ये लोग उसके घर के बाहर से खींच लाए और उस पर लाठी डंडों के साथ बांके से हमला कर दिया। हमले में जुनैद को लहूलुहान कर हमलावर भागने में सफल रहे, स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा उसे जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। जुनैद की मां का कहना है कि उसके बेटे को तीन लोगों ने मिलकर मारा है। मां वारदात के पीछे बकरी चराने को लेकर हुए झगड़े वजह बता रही है, लेकिन गांव वालों का कहना है कि जुनैद की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। नीमगांव इंस्पेक्टर पान सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। थाना नीमगांव इंस्पेक्टर पान सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है पता चलते ही दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…