Categories: Lakhimpur (Khiri)

16 वर्षीय जुनैद की बांके से काटकर हत्या

अभय वर्मा

लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के सुनौरी गांव में बुधवार की देर रात एक किशोर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि किशोर का प्रेम प्रसंग गांव की किसी एक लड़की से चल रहा था। गांव वालों का कहना है कि उसी को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यह सब उसकी मां के सामने हुआ। वही इस वारदात की चश्मदीद है।

आपको बता दें कि
गांव में रहने वाला जुनैद (16) की बुधवार की देर रार अपने घर में सो रहा थे तभी उनके घर में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बांके से काट कर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुनैद देर रात अपने घर में सो रहा था। इस बीच गांव के ही कुछ लोग उसके घर में घुस आए और जुनैद को पीटने लगे। जुनैद को पीटते हुए हैं ये लोग उसके घर के बाहर से खींच लाए और उस पर लाठी डंडों के साथ बांके से हमला कर दिया। हमले में जुनैद को लहूलुहान कर हमलावर भागने में सफल रहे, स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा उसे जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। जुनैद की मां का कहना है कि उसके बेटे को तीन लोगों ने मिलकर मारा है। मां वारदात के पीछे बकरी चराने को लेकर हुए झगड़े वजह बता रही है, लेकिन गांव वालों का कहना है कि जुनैद की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। नीमगांव इंस्पेक्टर पान सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। थाना नीमगांव इंस्पेक्टर पान सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है पता चलते ही दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago