Categories: Religion

दो दिवसीय आल्मी राब्ता अदब ए इस्लामी सेमिनार का आयोजन

अजीम कुरैशी

नगर नूरपुर के समीप राजा का ताजपुर मे आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता मोलाना डॉ सईददुर्रहमान नदवी ने किया जिसका संचालन मोलाना राबे नदवी ने किया सेमिनार मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोलाना अशहद रशीदी ने छात्राओं की शिक्षा व शेक्षिक विकास के संबंध में कहा बच्चों प्रति शिक्षा के मध्यम से शेक्षिक बनाना उनको हर मोर्चे पर अदब ओर अदबी दायरे मे कार्य करना ही उनका आधार है

जीवन मे तालीम व शिक्षण के बिना एक सच्चे व अच्छे इंसान बनना मुश्किल है इंसान को इंसान बनने के लिए तालीम जरूरी हे वही तालीम की बुनियाद को बहतर विकसित करने की हम सब की जरूरत हे बच्चों मे अदब की शिक्षा तभी आएगी जब उसमे तालीम होगी मुफ्ती सलमन मनसूरपुरी ने कहा कि संसार के सारी कायनात के बनाने वाले उस रब की प्रसंसा करते हुए कहा की खुदा के बताए हुए रास्ते पर चलने व अच्छी तालीम हासिल करने की बात कही

इस अवसर पर डॉक्टर सिराजुद्दीन नदवी मोलाना मो सुफियान मोलाना मो सईदी मोलाना मो मुस्तफा रफाइ मोलाना मो इलियास नदवी आदि उपस्थित रहे जामिया तुल फैसल के संथापक सिराजुद्दीन नदवी व डॉ मो यासीन ओर कमैटी कार्यकर्ताओं ने तमाम मेहमानो का शुक्रिया अदा किया

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago