कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) व्रती महिलाओं ने बुधवार को उदीयमान सूर्य को दूध और गंगाजल का अर्ध्य समर्पित कर छठ महापर्व के व्रत अनुष्ठान को विधिवत संपन्न किया। निर्जल, निराहार व्रत रहते हुए व्रती महिलाओं पूरी रात छठी गीत भजनों करते हुए काटी। महिलाएं तड़के नहा धोकर ब्रहम मुहूर्त में ही पूजन सामग्रियों से भरी दउरी, साड़ियां, गन्ने लिए परिजनों संग घाटो पर पहुच गई।
पूजा सामग्री से भरी और पंचदीपो से सुसज्जित कोरसी लिए व्रती महिलाओं की कतार से उठ रही दियो की लौ से अनुपम छटा प्रस्फुटित हो रही थी। पोखरियो पर पहुँचकर व्रती महिलाएं घण्टो पानी में खड़े रहकर भगवान भाष्कर की आराधना और उनके उदित होने की प्रतीक्षा करती रही। पृथ्वी पर पहुचने वाली प्रथम रश्मियों के साथ ही भगवान भाष्कर को गाय के दूध और गंगाजल से अर्ध्य देकर उन्हे प्रसन्न करने का जतन किया। शिव मंदिर अदरी, कसारा, रईसा, शिव मंदिर अदरी सहित विभिन्न पोखरियो के घाटो पर व्रती महिलाओं और उनके परिजनों की भरी भीड़ रही। व्रती महिलाए पानी में खड़ी रहकर आराधना में तल्लीन रही जबकि उनके साथ की महिलाए, युवतियां घाटो पे चटाई पर बैठकर देवी गीत गाती रही।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…