तारिक खान
प्रयागराज : नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौहान का पूरा गांव निवासी बीसी संचालक 45 वर्षीय श्यामजी मिश्र पुत्र दुर्गा शंकर मिश्र ने जहर खाकर जान दे दी। आसपास के लोगों ने बताया कि वह इन दिनों कर्ज में डूबे थे। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी है।
आनापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चौहान का पूरा गांव निवासी श्यामजी मिश्र की स्थानीय चौराहे पर दुकान है। वह वहीं पर बीसी संचालन का भी काम करते थे। आसपास के लोगों की मानें तो इस बीच श्यामजी कर्ज में डूबे थे। उन पर करीब 40 लाख रुपये का कर्ज था। इससे वह काफी परेशान थे। उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए करीब दो माह पहले अपनी जमीन भी बेच दी थी। करीब 15 दिन पहले उन्होंने बैंक से भी कर्ज लिया था। इसके बावजूद वह कर्ज से मुक्ति नहीं पा सके। इससे परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उन्हें फाफामऊ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। हालांकि, देर शाम तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
इंस्पेक्टर नवाबगंज ने मामले की जानकारी से इंकार किया है। वहीं, आनापुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बीसी संचालक की मौत की जानकारी मिली है। कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि वह कर्ज में डूबे थे इसलिए जान दे दी, लेकिन किसी की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…