हर्मेश भाटिया
अयोध्या :- गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा के अनावरण के कुछ ही दिन बाद उत्तर प्रदेश में भगवान राम की विशाल मूर्ति स्थापित किए जाने की चर्चा होने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 151 मीटर की प्रतिमा लगाने का ऐलान कर सकते हैं। इन रिपोर्ट्स पर चुटकी लेते हुए समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा कि वह चाहेंगे कि अयोध्या से बड़ी मूर्ति रामपुर में लगे।
अयोध्या में मूर्ति लगाए जाने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह ख्याल उस वक्त नहीं आया जब सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाई जा रही थी? कोई क्यों रोकेगा? हम तो स्वागत करेंगे। हम तो चाहेंगे उससे ऊंची रामपुर में बनाएं।’ बता दें कि हाल ही में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने संकेत दिए कि सीएम योगी दीपावली तक सरयू तट पर भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा बनवाने का ऐलान कर सकते हैं।
दरअसल, माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर सुनवाई अगले साल तक के लिए टलने और आरएसएस-वीएचपी की ओर से बढ़ते दबाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पर मास्टर स्ट्रोक खेल सकते हैं। पांडेय ने कहा था कि इस दिवाली तक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मुद्दे पर खुशखबरी देंगे।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने अयोध्या के लिए योजना बनाई है, इसलिए दिवाली तक प्रतीक्षा करने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार ने अयोध्या के लिए दोहरी योजना बनाई है। इसके तहत अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 151 मीटर ऊंची प्रतिमा बनाने और सरयू के किनारे नई अयोध्या बसाने की योजना है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…