प्रदीप दुबे “विक्की”
ज्ञानपुर/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर-भदोही मार्ग स्थित घरांव गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में शौच गये बच्चे के विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गये। लोगो ने इसकी सूचना ज्ञानपुर पुलिस को देने का प्रयास किया तो ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस का फोन नही उठा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर सहित डायल-100 की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नट मुस्लिम बस्ती का बच्चा समीप के बहुसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के खेत में शौच के लिए चला गया। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। कहासुनी के बाद मामला काफी बढ़ गया। दोनो तरफ से सैकड़ो लोग आमने-सामने हो गये। गांव में अनहोनी की आशंका को लेकर अफरा-तफरी फैल गई। क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
आस-पास के संभ्रांत लोगो ने इसकी सूचना ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस को देने का प्रयास किया तो फोन नही उठा। इसके बाद लोगो ने यूपी-100 डायल को सूचना दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर सहित डायल-100 की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने दोनो तरफ से दो-दो लोगो को शांति भंग की आशंका में चालान किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…