Categories: SpecialUP

विधायक जी, सबका साथ, सबका विकास, पर नहीं हुआ आपके गोद लिये गांव का विकास

चन्दौली। विधायक साधना सिंह के गोद लिए हुए गांव के लोगों की समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। यहां के लोग गांव का विकास न होने से परेशान हैं। गांव में न तो पीने के पानी की सही व्यवस्था है और न सफाई की। हर कोई चाहता है की उसके गांव में जो समस्या है,वह दूर हो जाए ताकि वह अपना जीवन ख़ुशी ख़ुशी बिता पाए। यह स्थिति चंदौली जनपद के ग्राम मढिया की है जो स्थानीय विधायक साधना सिंह का गोद लिया हुआ गांव है।

ग्रामवासियों ने हमसे बातचीत में बताया कि इससे बेहतर स्थिति तो तब थी जब विधायक मैडम ने गाव को गोद नही लिया था। कम से कम सफाई तो होती रहती थी. मगर जब से मैडम ने गाव को गोद लिया है तब से यहाँ स्थिति हैसी है की इमामबाड़े के पास मस्जिद में दाखिल होने के लिए बुजुर्ग और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कोई नाली के पानी में गिर जाता है तो कोई मस्जिद में दाखिल होने से पहले ही वापस चला आता है। यहां तक कि मुर्दों को दफन करने के लिए कब्रिस्तान में दाखिल होना मुश्किल हो गया है। लोग किसी तरह सीवर के पानी से गुज़र कर मुर्दों को कब्रिस्तान तक लेकर जाया जाता है। लेकिन क्या बताएं साहब हमारी कोई कुछ सुनता ही नहीं।

ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कूड़े का ढेर लगा होने के कारण लोगों को भारी मुश्किल हो रही है। लोगों को मच्छरों व दुर्गध का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने बताया कि जब भी इसकी सफाई की बात की जाती है तो विभाग एक-दूसरे पर टालते रहते हैं।

गांव के लोगों को इससे काफी मुश्किल हो रही है। गांव के लोगों ने स्थानीय विधायक साधना सिंह व प्रधान से इसकी शिकायत पिछले चार महीने से कर रहे है लेकिन अब तक इसकी सफाई नहीं हुई केवल आश्वासन देकर बात को घूमाकर सब एक दूसरे पर टाल देते है। गंदगी और कूड़ा-कचरा से हम लोग परेशान हैं। सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने से गांव बीमारियों का घर बनकर रह गया है। सफाई कर्मचारी हमारी सुनते ही नहीं हैं।

बताया गया कि गांव में नालियां अक्सर ओवरफ्लो हो जाती हैं। इस कारण गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है। नालियों की नियमित रूप से सफाई करवाई जाए तो ऐसा नहीं होगा। लेकिन क्या बताएं साहेब हमारी परेशानी तो नेता प्रशासन कोई कुछ सुनने को तैयार ही नहीं। कुल मिलाकर आज समस्याओ की मार झेल रहा माडिया ग्राम अब बिमारी से भी परेशान होने लगा है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार की विधायका जी गाव को गोद तो ले चुकी है मगर ग्राम आज भी मुलभुत सुविधाओ के लिए परेशान है। अब देखना होगा कि कब तक विधायक जी इस तरफ ध्यान देती है। सभी ग्रामवासियों को इंतज़ार २०१९ का है जब मतों के लिये नेताओ का आवागमन इस ग्राम में भी होगा। लोग बाट जोह रहे है कि शायद तब नेता जी लोग इस ग्राम की समस्याओ पर कुछ ध्यान दे सके।

(समस्त इनपुट – जावेद अंसारी)

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

19 hours ago