दानिश अफगानी
ग़ाज़ीपुर दिनांक 6/11/18 को मृतक राजेश राय पुत्र उपेन्द्र नाथ राय ग्राम पलिया थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर की सिर पर ईट पत्थर से व गले को रस्सी से कस कर गले पर धारदार हथियार से व चाकू से आँख व चेहरे पर मार कर हत्या करके लाश को ग्राम पलिया थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर के पास भोला राय के खेत मे फेक दिया गया
मुखबिर की इस बात पर विश्वास करके थाना बिरनो पुलिस टीम मुखबिर को ले कर दांडी चट्टी के तरफ चल दिये दांडी चट्टी से कुछ दूर पहले ही हम लोग सड़क किनारे खड़े हो गये और मुखबिर इशारा करके वहां से हट गया झाड़ियो के आड़ लेते हुये छुपते छुपाते वहाँ पहुचे. पुलिस वालों को देख कर अभियुक्तगण सहम गये और भागना चाहे मगर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त कोई और नही राजेश राय के माता पिता ही थे।
राजेश राय के माता पिता द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने लड़के राजेश राय जिसके चाल चलन अच्छा नही था वह हमेशा शराब के नशे में रहता था और शराब पीने का आदि हो चुका था और आये दिन हम लोगो को मारता पिटता रहता था और जो बचा हुआ खेत था उसको भी बेचने हेतु दबाव बनाता था। हम लोगो ने उसे बहुत सुधारना चाहा किन्तु शराब की लत से आये दिन हम लोगों को प्रताड़ित करने की आदत बढ़ती जा रही थी। इसको सुधारने की कोई रास्ता ना देखते हुए इसकी हत्या की योजना बना कर दिनांक 05/11/18 को दोपहर करीब 12 बजे हम लोग व अपने सहयोगियों के साथ अपने घर मे ही हत्या कर इसके शव को छुपा दिए थे. जब रात्रि ज्यादा हो गया तो सुन सान देख कर हम लोग अपने सहयोगियों के साथ लाश को अपने घर से ले जा कर गांव के बाहर भोला राय के खेत मे फेक दिये थे।
बरामदगी
1, एक अदद चाकू आला कत्ल
2,घटना में प्रयुक्त मृतक की गला कसने की रस्सी।
पुलिस टीम
1, धर्मवीर सिंह थानाध्यक्ष बिरनो ग़ाज़ीपुर।
2, उ0नि0 शोभनाथ यादव थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर
3,उ0नि0 इष्टदेव पांडेय थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर
4,हे0 का0 राकेश सिंह थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर
5,हे0 का0 रुस्तम हुसैन थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर
6,का0 नसीरुद्दीन मु0 हुमायू थाना बिरनो जनपद ग़ाज़ीपुर
पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु 20,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…