Categories: Crime

लूट की घटना को अंजाम देने वालो में एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरिशंकर सोनी

सुल्तानपुर. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिँत अपराधियो के खिलाफ चलाये गये अभियान मे सर्विलांस व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जनपद मे लुट कि घटनाओ के अजांम देने वाले गिरोह कि सीसीटीवी फुटेज कि मदद से पहचान किया गया।

जिसमें कोतवाली नगर के पीछे रियायतउल्ला पुत्र वलीउल्ला नि0 फिरोजपुरकलाँ थाना कुडवार सुलतानपुर के साथ हुई 70 हजार रू0 की लुट व दिनांक 23/10/18 को अमहट हवाई पट्टी के पीछे नकछेद का पुरवा मे शोभनाथ मिश्र पुत्र रामदत्त मिश्र नि0 भाँई थाना धम्मौर के साथ 49 हजार रू0 कि हुई लुट में शामिल अभियुक्त सनी बरुआर पुत्र स्व0 शिवदयाल नि0 छजवा थाना मोतिगंज जनपद गोण्डा को 01 अदद तमंचे व 01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ महुअरीया रोड शेमफोर्ड स्कुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से लुट के पैसो मे से 3600 रू0 बरामद हुआ है अभियुक्त से कडाई से पुछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा कोतवाली के पीछे 70 हजार कि लुट व अमहट मे 49 हजार कि लुट कि घटना करना स्वीकार किया गया।

अभियुक्त से घटना मे शामिल अन्य साथियो के बारे मे पुछताछ करने पर बताया गया कि उसके साथ कोतवाली मे 70 हजार कि लुट कि घटना मे घर्मेन्द्र बरुआर पुत्र रामजी नि0 छजवा थाना मोतिगंज जनपद गोण्डा था और अमहट हवाई पट्टी कि लुट कि घटना मे धमेन्द्र बरुआर व विनोद बरुआर पुत्र घिरऊ नि0 छजवा थाना मोतिगंज जनपद गोण्डा भी था । अभियुक्त द्वारा घटना मे इस्तेमाल गाडी अपाँचे ब्लैक कलर कि जोकि कोतवाली के पास लुट कि घटना को अंजाम देने के बाद गंदा नाला के पास झाडियो मे छोड कर भाग गये थे के बारे मे पुछताछ करने पर बताया गया कि उक्त गाडी से ही हम लोग लुट किये थे और गाडी चोरी कि है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भजा जा रहा है शेष फरार अभियुक्तो कि गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

नाम पता अभियुक्त
1 सनी बरुआर पुत्र स्व0 शिवदयाल नि0 छजवा थाना मोतिगंज जनपद गोण्डा। (गिरफ्तार)
2 धर्मेन्द्र बरुआर पुत्र रामजी नि0 छजवा थाना मोतिगंज जनपद गोण्डा। (फरार)
3 विनोद बरुआर पुत्र घिरऊ नि0 छजवा थाना मोतिगंज जनपद गोण्डा। (फरार)

बरामदगी .

01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर, दोनो घटना मे लुटे के पैसो मे से 3600 रू0 बरामद एवं पुलिस मित्र की एक फर्जी आई0डी0
मु0अ0स0. 843/18 धारा 392, 411 भ0द0वि0 ।
मु0अ0स0. 934/18 धारा 392, 411 भ0द0वि0 ।
मु0अ0स0. 986/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
मु0अ0स0. 987/18 धारा 420, 467, 468, 471 भ0द0वि0 ।
मु0अ0स0. 988/18 धारा 420, 467, 468, 464, 41,411 भ0द0वि0 ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः
1 उ0नि0 नीशु तोमर थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर ।
2 उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर ।
3 आ0 दुधनाथ थाना कोतवाली नगरए जनपद सुलतानपुर ।
4 आ0 संजीव कुमार थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर ।
5 आ0 अनुराग सिंह सर्विलांस सेल सुलतानपुर –

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago