हरिशंकर सोनी
अम्बेडकरनगर। थानाक्षेत्र जलालपुर अन्र्तगत आभूषण व्यवसायी रवि सोनी (मृतक) की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी व चांदी के जेवरात लूट लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी श्री दीपक सोनी पुत्र रामनाथ निवासी सब्जीमण्डी कस्बा जलालपुर ,अम्बेडकरनगर की तहरीर पर मु0अ0सं0- 273/18 धारा- मु0अ0सं0- 273/18 धारा- 394,302,411,120बी0 भादवि थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. गोविन्द यादव पुत्र शेरबहादुर यादव निवासी लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर (शूटर)
02. सुनील पाण्डेय उर्फ हरिगोविन्द पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणि पाण्डेय निवासी लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर (शूटर)
03. गनेश कुमार सोनी पुत्र रामकुमार सोनी निवासी कनकपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
04. परमेश कुमार सोनी पुत्र रामफेर सोनी निवासी नगपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
पूछताछ विवरण-
पूछताछ में परमेश सोनी व गनेश सोनी द्वारा बताया गया कि हमदोनों ने गोविन्द यादव व सुनील पाण्डेय उर्फ हरिगोविन्द को जानकारी दी थी कि प्रत्येक सोमवार मृतक रवि सोनी गहनों की खरीदारी करने जौनपुर जाता है और मोटा माल लेकर आता है व घटना को अंजाम देने के लिए मालीपुर स्टेशन पर बुलाकर मृतक रवि सोनी की पहचान भी करायी थी। इसके अतिरिक्त गोल्डी सुनार, कृष्णा ज्वैलर्स व एक अन्य लखनऊ के ज्वैलर्स के साथ लूट की घटना किये जाने के लिए रैकी की गई थी जल्द ही दूसरी घटना की भी योजना बनाई जा रही थी।
बरामदगी का विवरण-
01. लूटे गये चांदी के जेवरात वजन लगभग 13 कि0ग्रा0 ( पायजेब,पायल,बिछिया,अंगूठी,ताबिज)
02. अभियुक्त गोविन्द यादव के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा व 01 अदद मोटर-साइकिल (पल्सर-यू0पी0 44 ए.क्यू.5498)
03. अभियुक्त सुनील पाण्डेय उर्फ हरिगोविन्द पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 04 कारतूस जिन्दा
घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमों का विवरण-
01. मु0अ0सं0- 273/18 धारा- 394,302,411,120बी0 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
02. मु0अ0सं0- 280/18 धारा- 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
03. मु0अ0सं0- 281/18 धारा- 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर
गिरफ्तार अभियुक्त .
गोविन्द यादव का अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0- 104/12 धारा- 379,411 भादवि थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारकर्ता टीम (थाना को0 जलालपुर)
01. प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह
02. वरिष्ठ उ0नि0 विवेक वर्मा
03. उ0नि0 गजेन्द्र विक्रम सिंह
04. उ0नि0 हवलदार सिंह यादव
05. कां0 जौहर अली
06. कां0 अमित सिंह
07. कां0 बालकृष्ण तिवारी
08. कां0 लक्ष्मी यादव
गिरफ्तारकर्ता स्वाट टीम
01. उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा (पी0आर0ओ0)
02. उ0नि0 संजय कुमार सिंह (थानाध्यक्ष अहिरौली)
03. कां0 प्रदीप सिंह ( स्वाट टीम )
04. कां0 पुनीत गुप्ता ( स्वाट टीम )
05. कां0 प्रभात मौर्या ( स्वाट टीम )
06. कां0 विकास ओझा ( स्वाट टीम )
07. कां0 उमेश यादव (सर्विलांस सेल)
08. कां0 जितेन्द्र गौड़ (सर्विलांस सेल)
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा स्वाट टीम/पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20000/- रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…