विकास राय
गाजीपुर. मंगलवार की शाम को छठ व्रत के निमित्त अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर सभी श्रद्धालु महिलाएं गीत गाते हुवे तालाब.पोखरा एवम नदी के किनारे से अपने हाथो में अखण्ड दीपक के साथ घर लौटी। हर साल की तरह बलिया जनपद के रसडा के चर्चित विधायक उमाशंकर सिंह उनके भाई रमेश सिंह भी बहुत ही श्रद्धा पूर्वक अपने आवास से सर पर दौरा लेकर खनवर स्थित पोखरे पर पहुंचे।
खनवर स्थित पोखरे को बहुत ही खुबसूरत ढंग से सजाया गया था। गाजीपुर जनपद के जमानियां विधायक सुनीता सिंह भी गहमर गंगा तट पर उपस्थित रही। छठ पूजन में बाराचंवर,ताजपुर ,गोसलपुर, दुबिंहा, उतरांव पतार, राजापुर, लट्ठूडीह ,देवरिया ,मसौनी, गोंडऊर ,पातेपुर ,पैकवली जोगा ,कामेश्वर धाम कारो,करीमुद्दीनपुर समेत सभी गांवो में मंगलवार को बिधिवत पोखरों, तालाबों एवम नदी के किनारे बने छठ घाटों पर छठ मैया का बिधि बिधान से पूजन किया गया। सर पर दौरी एवम कंधे पर गन्ना लेकर छठ ब्रती महिलाओं के साथ उनके घर के पुरूष एवम लडके छठ घाट पर पहूंचे। ब्रती महिलाएं अपने हाथ में कलश लिये गीत गाती हुई घाट तक पहूंची।
छठ घाट पर अस्ताचल गामी भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद सूप में भरे भोग सामग्री को चढा कर पुन: छठ मैया के गीत गाती हुई अपने हाथो में कलश एवम अखण्ड दीपक लेकर घर वापस आई। कुछ श्रद्धालु महिला ब्रती कमर भर पानी में खडी होकर पूजन करती है। कुछ ब्रती महिलायें सडक पर लेट कर अपने घर से छठ घाट पर पहूंची।छठ घाट पर रोशनी का जगह जगह इंतजाम किया गया था।करीमुद्दीनपुर स्थित मिश्र बाबा के पोखरे पर भी प्रकाश की सुन्दर व्यवस्था प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय के द्वारा करायी गयी है।
ग्राम प्रधान श्रीमती ममता राय भी खुद छठ पूजन में सपरिवार शामिल रही। श्याम बहादुर राय अपने परिवार के साथ राजापुर में.गाजीपुर में सपा नेता राजेश राय पप्पू के परिवार की महिलाएं भी ददरी घाट गंगा तट पर पूजन की।अखण्ड दीपक पूरी रात जलेगा। बुधवार को भोर में सभी ब्रती महिलाऐ पुन: छठ घाटो पर पहूचेगीं। वहां पर उदयागामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पुनः अपने घरों को वापस लौटेगीं।सुरक्षा के लिहाज से करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष सुधाकर राय एस आई मनोज सिंह अपने साथ पुलिस कर्मियों को लेकर क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…