तारिक आज़मी
वाराणसी। धर्म संसद 1008 का आयोजन काशी में होगा। यह देश की पहली धर्म संसद होगी, इसमें देश के हर लोकसभा सीट से एक एक सदस्य होगा जो अपने क्षेत्र में धर्म से सम्बंधित समस्याओ को इस संसद में उठायेगा। उक्त वक्तव्य काशी में धर्म संसद के माडल को पत्रकारों को दिखाते हुवे स्वामी अविमुक्तारेश्व्रानंद ने कहे। काशी में आयोजित होने वाली धर्म संसद की तैयारियों के क्रम में आज शनिवार को श्रीविद्या मठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्म संसद की जानकारी दी। धर्म संसद के आयोजन के क्रम में पूरी गतिविधियों का ब्योरा पेश करते हुए बताया कि 12 नवंबर से ही इस संदर्भ में आयोजनों का क्रम प्रारंभ हो जाएगा जो आगामी 27 नवंबर तक जारी रहेगा।
मोदी जी कुछ भी बोल सकते है कोई अतिश्योक्ति नही है
एक सवाल के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मोदी जी जब से सत्ता में आये है अतिश्योक्ति ही ख़त्म हो गई है। वह मोदी जी है कुछ भी बोल सकते है। उसमे कोई अतिश्योक्ति नही होगी। वह तो ये भी कह सकते है कि वाराणसी में परियोजना शुरू करेगे तुरंत देश की सभी नदियों की गन्दगी दूर हो जाएगी।
राजनितिक प्रायोजित नही है धर्म संसद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह धर्म संसद राजनितिक प्रायोजित संसद नही है। इसमें देश के सभी लोकसभा सीट से एक एक सनातनी सदस्य होगा और वह अपने क्षेत्र की धर्म से सम्बंधित समस्याओ को बतायेगा। इसका किसी राजनीती से कोई सरोकार नहीं होगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…