संजय ठाकुर
गाजीपुर. ट्रेन लेट होने से गुस्साये यात्रियों ने पहले स्टेशन को खूब जमकर तोडा, फिर इस तोड़फोड़ की जानकारी ग्रामीणों को होने पर ग्रामीणों ने जमकर यात्रियों को तोडा। सुनने में घटना हास्यप्रद लग सकती है मगर यह सत्य है। वाराणसी-गाजीपुर रेल मार्ग पर औड़िहार रेलवे जंक्शन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास गुरुवार की देर शाम विद्युत लाइन का तार क्षतिग्रस्त होने से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित वाराणसी सिटी-बलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन लगभग तीन घंटे खड़ी रही। ट्रेन के मुख्य ट्रैक पर जंक्शन के पूर्व खड़ा होने से कई मेल और पैसेंजर ट्रेनों का आवागमना बाधित रहा। इस बीच औड़िहार, माहपुर, सादात रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों ने जगह-जगह हंगामा व तोड़फोड़ किया।
स्टेशन अधीक्षक औड़िहार की सूचना पर वाराणसी से आई जांच दल और इंजीनियरों की टीम ने खराबी दूर कर रात्रि 8:43 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू किया। उधर, भटनी से वाराणसी जा रही सवारी गाड़ी 55123 माहपुर रेलवे स्टेशन पर देर तक खड़ी होने से गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा सामानों को फेंक दिया।इतने पर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो यात्रियों ने स्टेशन परिसर में लगे बोर्ड एवं होर्डिग भी तोड़ डाले। घटना की जानकारी जब पास के लोगों को हुई उन्होंने तोड़फोड़ करने वाले यात्रियों की जमकर धुनाई की। स्टेशन मास्टर की सूचना पर सैदपुर कोतवाली और सादात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…