Categories: MauUP

शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों एवं पुलिसजनों के नाम किया गया दीप प्रज्वलित

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ. घोसी संघर्ष के तत्वावधान में सीताकुंड पर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों एवं पुलिसजनों के नाम दीप प्रज्वलित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने किया।

घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि उन शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना और उनके नाम से दीपक जलाना हर एक नागरिक का कर्तव्य है क्योंकि आज उन्हीं लोंगो के बलिदान के कारण हमें आज़ादी मिली, हमलोगो की रक्षा के लिए आज भी सैनिक सीमा पर लड़ रहे हैं जिसमें न जाने कितने शहीद हो जा रहे हैं, जिसका बहुत ही दुख है, हमारे नगर के पुलिस कर्मी नगर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए, हमारे त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर रात दिन दौड़ते हैं सभी को जयहिंद, इसी कड़ी में फौज के रिटायर्ड अरविंद राय जी, आर, पी, सिंह जो मेजर थे और कारगिल युद्ध में भी लड़े थे

इनको अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ,प्रवन्धक शेख़ हेशामुद्दीन,महामंत्री खुर्शीद खान सभी ने मिलकर पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, पी, जी, कालेज के प्राचार्य करुणा निधान उपधाध्य, घोसी कोतवाली के प्रभारी परमानन्द मिश्रा,, s, s, i श्री रमेश चंद्र यादव, s i श्री मनोज सिंह जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, प्रचार्य करूणा निधि उपधाध्य ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है नवजवानों को इससे सही दिशा निर्देश मिलेगी,, शेख हेशामुद्दीन जी ने भी कहा कि घोसी संघर्ष समिति ऐसे काम करती है और करती रहेगी जिससे समाज मे एक संदेश जाय, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ने भी सभी का आभार प्रकट किया, खुर्शीद खान,पूनम सिंह, रमेश सिंह, राजेश कुमार सिंह सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, पूर्व विधायक सुधाकर सिंह जी ने जलियांवाला बाग से लेकर आज़ादी तक की बात बताई, गांधी जी से लेकर सुभाष चंद्र बोस तक की बातों पर प्रकाश डाला

उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के लिए घोसी संघर्ष समिति को बधाई भी दी ,सुदर्शन कुमार जी ने भी कहा कि उन शहीदों के लिए दीप प्रज्वलित करना और उनको याद करना चाहिए क्योंकि हम सभी उनके ऋणी हैं, घोसी कोतवाली प्रभारी परमानंद मिश्रा ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है इससे हम लोगों का भी मनोबल बढ़ा रहता है और भविष्य में और भी विस्तार से प्रोग्राम करने के लिए कहा, सलमान घोसवी, और तारिक घोसवी ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया, सलमान घोसवी के गीतों ने सबके अंदर उर्जा भर दी ,संचालन प्रशांत गौड़ ने की, नौशाद खान, गुड्डू, राजेश सिंह, खुर्शीद खान अमित सिंह, रमेश सिंह, जीशान खान, जाहिद खान, सोनू गांधी, आकाश पांडेय, आशीष पांडेय दुर्गविजय चौरसिया, नेहाल अख्तर, मोती मौर्य, गणमान्य व्यक्ति एवं बच्चे भी उपस्थित रहे अंत मे घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सबका आभार प्रकट किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की और भविष्य में इससे भी बड़ा प्रोग्राम करने के लिए कहा और जितने भी फौजी, सेनानी पुलिसकर्मी हैं सबको सम्मानित करने के लिए कहा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago