Categories: Religion

अकीदत के साथ निकला घोसी में जुलूस-ए-मुहम्मदी, मरहबा या मुस्तफा की सदा से गूंजा पूरा नगर

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : घोसीनगर में बुधवार को पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलेसे  मोहम्मदी का विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे। जुलूस की शुरुआत नगर के बड़ागांव स्थित मदरसा अनवारुल कुरान से हुई। जुलूस जैसे जैसे आगे बढ़ता गया नगर के विभिन्न मोहल्लों से छोटे जुलूस शामिल होते गए। जुलेसे मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के नारे से पुरा नगर  हुरजुर की आमद या रसूल्लाह ,कण कण मे फूल फूल या रसूल या रसूल, नारये तकवीर ,अल्लाहो अकबर के सदाओं से पुरा वातावरण गूँजता रहा।

नगर के बड़ागाँव स्थित मदरसा अरविया अनवारुल कुरान से जलूस के शक्ल मे अकीदत मंतदो ने पुरे जोशो खरोश के साथ नवी पाक सल.का पैदाईश का जश्न मनाया।घोसी नगर में 47 वर्षो से निकल रहा जुलेसे मोहम्मदी बड़ागांव से प्रारम्भ होकर  नगर के बड़ागांव बाजार,मोड़,पकड़ी मोड़ पहुचा। जहाँ सोमरीडीह से निकला मोहम्मदी जुलूस मिलकर आगे बढ़ा।मधुबन मोड़ पर मानिकपुर असना,करीमुद्दीनपुर की जुलूस भी शामिल हुई।तहसील पर पहुचने पर विशाल जुलूस में मदापुर समसपुर के अनार की मस्जिद से निकला जुलूस आकर मिल गया।जुलूस ब्लाक,कस्बा बाजार मोड़ होते हुए,मझवारा मोड़ पहुच कर वापस हुआ।

जुलूस में करीमुद्दीन पुर की जामा मस्जिद, कादरी जामा मस्जिद, अमजद नगर बेलाल जामा मस्जिद, ईस्लाम पुरा मदापुर ,बैसवाड़ा बाध, तकिया रेलवे स्टेशन  की अनजुमनो ने नाते पाक और दरुदो सलाम पढ़ा। इस अवसर पर मुख्य रुप से मोलाना मलिह असगर,  मौ. आसीम, मौ. फेदाऊल मुस्तफा  मौ।. ज्याऊल मुस्तफा ,फैजर्रहमान, अन्सार अहमद, अलाउल मुस्तफा ,मौ कमाल ,मुसलेहुद्दीन अशरफ,अब्दुल क्यूम अंसारी ,नेयाज, जावेद सर्फराज नदीम,हाफिज नासीर  आदि हजारो की तादाद मे अकीदत मन्द उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago