शाहरुख खान
लखनऊ. दिन प्रति दिन जिस तरह से उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायरल और अन्य बीमारियाँ बढ़ रही हैं उसी प्रकार वहाँ पर मरीजों की भी संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही हैं। आज ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( चिकत्सालय) के ट्रामा सेन्टर में मरीजों का तांता लग गया मरीज़ों की संख्या इतनी थी कि वहाँ पर ज्यादातर मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा हैं।
शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (चिकत्सालय) के ट्रामा सेंटर पर काफी तादात में मरीजों की संख्या देखने को मिली। बेड खाली ना होने की वजह से ज्यादातर मरीज स्ट्रेचर पर ही दिखाई दिये। सरकार के स्वास्थ के प्रति सजग होने के बावजूद भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। ज्यादा तर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दूर दराज के क्षेत्रो से आए मरीजों को तांता लगा रहा। ज्यादातर मरीज एक्सीडेंटल केस तथा मारपीट में घायल थे। चूंकि ट्रामा सेंटर में बेड खाली ना होने के कारण तीमारदार मरीज को स्ट्रेचर में ही लिए ट्रामा कैंपस में दिखाई दिये। जो चार घंटे से अपने मरीज को लेकर लाईन में लगे हुये थे। डॉक्टर व बेड के लिए शासन ने स्पेशल निर्देश दिये थे। इसके बावजूद भी ट्रामा में डॉक्टर की कमी से मरीज जूझ रहे हैं यही नहीं ट्रामा सेंटर की लापरवाही से मरीजों की जान भी जा सकती है। अब इसमें कौन ज़िम्मेदारी लेगा वर्तमान सरकार या किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के सी.एम.ओ।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…