Categories: International

कैलिफोर्निया में गोलीबारी में 13 हताहत

आफ़ताब फ़ारूक़ी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग में 13 लोग मारे गए हैं।

अमेरिका के लॉस एंजिलिस इलाके में बुधवार देर रात एक बार में एक बंदूकधारी जबरन घुस गया और उसने गोलीबारी की।  प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार की रात अचानक अंधाधुंध फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई।   इस फायरिंग में गनमैन सहित 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। न्‍यूज एजेंसी एपी से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने की घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने कई राउंड गोलियां चलाई है।

पुलिसकर्मी ने बताया कि यह गोली बॉर्डरलाइन बार में चली है। यह बार लॉस एंजेलिस से करीब 40 मील की दूरी पर है।  एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि हमला करने वाले हमलावर के हाथ में बंदूक थी जिससे वह लगातार गोलियां चला रहा था। उस हमलावर के पास ग्रेनेड भी था।

प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर ने गोली चलाने से पहले वहां स्‍मोक बम फेंका। इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। वहां मौजूद लोग कुर्सी फेंक कर उसे किसी तरह रोकना चाह रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हो सके।  हमलावर के हुलिया के बारे में बताया कि उसने एक काला जैकेट के साथ चश्‍मा लगा रखा था।  वहीं एक दूसरे प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि आक्रमणकारी ने स्‍मोक बम फेंक कर लोगों को उलझा दिया और डांस फ्लोर पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में ना जाने कितनी जिंदगियां खत्‍म हुईं होंगी। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार कल रात लगभग 11.20 की है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले यह बताया जा रहा था कि गोलीबारी में 13 लोग घायल हुए हैं किंतु बाद में 13 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है।  अमरीका में प्रतिवर्ष गोलीबारी की घटनाओं में हज़ारों लोग मारे जाते हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago