Categories: International

गज्जा और इस्राईल के बीच भयानक टकराव, हरकत में आ गए मिस्र और जार्डन नया समीकरण तेल अबीब के लिए बन गया डरावना सपना

आफ़ताब फ़ारूक़ी

ग़ज़्ज़ा और इस्राईल के बीच टकराव बढ़ गया है। इस्राईल की उत्तेजक कार्यवाही के बाद फ़िलिस्तीनी संगठनों ने ग़ज़्ज़ा से मिसाइलों की बरसात कर दी और अब हालात यह हो गए हैं कि बड़ा युद्ध शुरू हो जाने की संभावना पैदा हो गई है।

सोमवार को इस्राईली बमबारी में कम से कम तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए जबकि हमास संगठन के अलअक़सा टीवी चैनल की इमारत ध्वस्त हो गई। इस्राईली बमबारी से पहले फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इस्राईली इलाक़ों पर मिसाइल बरसाए और यह हमास से संबंधित अलक़स्सा ब्रिगेड ने कहा है कि हम अन्य फिलिस्तीनी संगठनों के साथ मिलकर मिसाइल हमलों का दायरा और व्यापक करने पर विचार कर रहे हैं। व्यापक मिसाइल हमले के दायरे में दस लाख ज़ायोनी होंगे।

वर्तमान टकराव तब शुरू हुआ जब इस्राईल की स्पेशल फ़ोर्स की एक टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर ग़ज्ज़ा पट्टी के भीतर घुसी और हमास संगठन के सैनिकों से उसकी झड़प हो गई। इस झड़प में एक कमांडर सहित हमास के सात सैनिक शहीद हो गए जबकि फ़िलिस्तीनियों के हमले में इस्राईली स्पेशल फ़ोर्स की टीम में शामिल एक कमांडर मारा गया। इस घटना के बाद फ़िलिस्तीनी संगठनों ने इस्राईली क्षेत्रों पर 200 से अधिक मिसाइल फ़ायर किए। मिसाइल हमलों में कम से कम दो इस्राईली हताहत और कई घायल हो गए।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए मिस्र की सरकार ने इस्राईल को चेतावनी दी है कि वह गज़्ज़ा पट्टी के ख़िलाफ़ हमले तत्काल रोके वरना हालात पूरी तरह क़ाबू से बाहर निकल जाएंगे।

जार्डन की सरकार ने भी कहा है कि गज़्ज़ा और इस्राईल के बीच जारी टकराव तुरंत रुकवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास होना चाहिए। जार्डन के सूचना व प्रसारण मंत्री ने कहा कि जो टकराव शुरु हुआ है वह बहुत ख़तरनाक है और इससे केवल तनाव और विवाद बढ़ेगा।

वरिष्ठ अरब टीकाकार अब्दुल बारी अतवान का कहना है कि जिस तरह फ़िलिस्तीनी संगठनों ने मिलकर और बिना किसी संकोच के इस्राईली चढ़ाई का उत्तर दिया है उससे यह संदेश साफ़ है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक मोर्चे की ताक़त काफ़ी बढ़ चुकी है और उनके मिसाइल हमलों के सामने इस्राईल का आयरन डोम मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम बेकार होकर रह गया है।

इस्राईली प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने पेरिस में पत्रकार सम्मेलन में जो बात कही उससे भी साबित हो गया कि इस्राईली सरकार को फ़िलिस्तीनी संगठनों की ताक़त का पूरी तरह आभास है। नेतनयाहू ने कहा कि टकराव हो गया तो मैं पीछे नहीं हटूंगा मगर में टकराव से उस समय तक बचना चाहूंगा जब तक यह ज़रूरी न हो जाए।

फ़िलिस्तीनी संगठनों की ताक़त का अनुमान दो प्रमुख घटनाओं से लगाया जा सकता है।

पहली चीज़ तो यह है कि इस्राईली स्पेशल फ़ोर्स की टीम जब गज़्ज़ा में ख़ान युनुस के इलाक़े में घुसी तो फ़िलिस्तीनी सैनिकों ने तत्काल टीम की तीनों गाड़ियों को चिन्हित कर लिया और झड़प शुरू हो गई। झड़प में एक कमांडर सहित सात फ़िलिस्तीनी शहीद हुए लेकिन फ़िलिस्तीनियों के हमले में इस्राईली कमांडर भी मारा गया और एक कमांडो घायल हो गया। यदि तत्काल इस्राईली वायु सेना ने भीषण बमबारी न शुरू कर दी होती तो शायद इस टीम का एक भी सदस्य जीवित वापस न जा पाता।

दूसरी महत्वपूर्ण घटना फ़िलिस्तीनी संगठनों का ग़ज़्ज़ा से इस्राईली क्षेत्रों पर चालीस मिनट के भीतर 200 से अधिक मिसाइल फ़ायर करना है। इस्राईली आयरन डोम इनमें से केवल 60 मिसाइलों को रोक पाया जबकि शेष मिसाइल अपने निशाने पर लगे। इस स्थिति को देखकर इस्राईल के सैनिक और राजनैतिक नेतृत्व में गहरी चिंता फैल गई है।

इस्राईली स्पेशल फ़ोर्स की टीम गज़्ज़ा में क्यों घुसी इस बारे में अलग अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। एक विचार यह है कि वह हमास संगठन के किसी बड़े नेता जैसे यहया सिनवार का अपहरण करना चाहती थी ताकि इस्राईल हमास को अपने क़ैदियों की आज़ादी के बारे में बातचीत के लिए मेज़ पर ला सके।

दूसरा विचार यह है कि यह टीम इस्राईली क़ैदियों को छुड़ाने या उनके बारे में जानकारियां एकत्रित करने के लिए ग़ज़्ज़ा में घुसी थी जो हमास के पास हैं।

तीसरा विचार यह है कि क़तर और मिस्र की मध्यस्थता से हमास और इस्राईल के बीच जो संघर्ष विराम की सहमति बनी थी उसे ख़त्मा करना था क्योंकि इस सहमति के बाद इस्राईल के भीतर गहरा मतभेद पैदा हो गया है कुछ लोग इसके पक्ष में तो कुछ इसके विरोध में हैं।

इस्राईली हमले के जवाब में फ़िलिस्तीनियों की ज़ोरदार जवाबी कार्यवाही से इस्राईली सरकार और जनता दोनों में भय व्याप्त हो गया है। यही कारण है कि बिनयामिन नेतनयाहू अपना पैरिस दौरा बीच में ही छोड़कर तेल अबीब लौट आए और आते ही उन्होंने मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक की।

ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोधक संगठनों ने शत्रु से इंतेक़ाम लेने के लिए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर इस्राईली हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं और अपनी रक्षा शक्ति में लगातार विस्तार कर रहे हैं।

इस्राईल के साथ अरब देशों की दोस्ती की नई लहर के बीच फ़िलिस्तीनी संगठनों का यह कठोर संदेश है कि उनका प्रतिरोध रुकने वाला नहीं है और यह प्रतिरोध धरती पर समीकरणों को बदल देने की क्षमता रखता है।

यह संदेश भी साफ़ तौर पर महसूस किया जा सकता है कि जब तक फ़िलिस्तीन में प्रतिरोधक मोर्चा मौजूद है उस समय तक डील आफ़ सेंचुरी को हरगिज़ सफल नहीं बनाया जा सकता।

अरब सरकारें कुछ भी करें मगर अरब और मुस्लिम जनता इन प्रतिरोधक फ़िलिस्तीनी संगठनों के साथ खड़ी है।

aftab farooqui

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

20 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

21 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

21 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

22 hours ago