Categories: Politics

पाल समाज को शिक्षित और संगठित होने की जरूरत – वेद प्रकाश पाल

तबजील अहमद

कौशाम्बी. अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा की रविवार को देवीगंज बाजार में राम प्रकाश धनगर के आवास पर जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सिराथू विधान सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही सामाजिक उत्थान एवं विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बोलते हुए महासभा के संरक्षक बच्चन पाल ने कहा समाज को आगे लाने के लिए शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने की जरूरत है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने बच्चो को हर हाल में स्कूल भेजे। शिक्षा ग्रहण किए बिना कोई भी तरक्की नहीं कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि समाज के लोग शिक्षित हो। वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाल ने कहा समाज के लोगों का संगठित न होने के कारण उत्पीड़न हो रहा है। जब हम संगठित होंगे, तो कोई भी हमारे समाज के साथ अन्याय नहीं कर पाएगा। अन्याय करने वाले के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

बैठक में भैंरोपुर के सीताराम पाल को सिराथू विधान सभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी तरह धर्मेंद्र पाल को कड़ा ब्लॉक अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। बैठक में अशोक पाल, अमित पाल, उमानाथ पाल, मुन्ना पाल धनगर, धर्मेंद्र पाल, अरविंद पाल, बब्लू पाल, रामसिंह पाल, अशर्फी लाल पाल, रामानंद पाल, मानसिंह पाल, सुधीर पाल, लालचंद्र पाल, वीरेंद्र सिंह पाल, नीरज पाल, अजय पाल, वैभव पाल, बांकेलाल पाल आदि शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago