Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

तेज़ रफ़्तार डग्गामार पिकअप घुसी दूकान में, एक की मौत, दो गम्भीर

फारुख हुसैन

मैलानी खीरी। कस्बे के बाईपास तिराहें पर सुबह के समय बरेली से पलिया जा रही एक डग्गामार पिकप केंपर गाड़ी रोड़ के किनारे खड़े लोहे के खम्बों को तोड़ते हुये एक मिठाई की दुकान में जा घुसी व पलट गयी,गाड़ी में बैठें करीब पच्चीस लोगों में सत्तरह लोग घायल हो गये जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये व एक गंभीर घायल की अस्पलात ले जाते समय मृत्यु हो गयी।

थाना प्रभारी निरिक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया की बरेली से करीब दो दर्जन सवारी भरकर आ रही पिकअप संख्या UP25BT4875 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर मैलानी तिराहे पर एक मिठाई की दुकान में घुसकर पलट गई । मौके पर पहुची डायल 100 और स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए खुटार CHC और भीरा,बाँकेगंज CHC उपचार के लिए भिजवाया।

दुर्घटना में मनोज बीका पुत्र नीतू निवासी,कैलानी नेपाल,कमलेश वर्मा पुत्र भगवानदास निवासी बण्डा,राजीव पुत्र रामपाल निवासी बण्डा,मनोज पुत्र रामप्रसाद निवासी बण्डा,श्रीमती पोला पत्नी सर्वजीत निवासी कैलानी नेपाल,रतन राऊल पुत्र पठानी राऊल निवासी कैलानी नेपाल,राजेश पुत्र बाबूराम,दीनेश सिंह पुत्र अनिल प्रताप निवासी निघासन,रूप किशोर चौधरी पुत्र रविकिरन निवासी मथुरा,भोलानाथ पुत्र रामजी निवासी सम्पूर्णानगर,संजय पुत्र रामपाल निवासी महीपुरवा,सुमित पुत्र मिलन कुमार निवासी बण्डा,हरीशचंद्र पुत्र रामलाल निवासी हजारा,अनिता पत्नी मनोज निवासी कैलानी नेपाल,उर्मिला देवी पत्नी रामलखन, रामलखन पुत्र मुन्नीलाल,प्रियांशी पुत्री रामलखन निवासी मोतीपुर महिपुरवा घायल हो गये।

एक गंभीर रूप से घायल तीन वर्षीय प्रियांसी पुत्री रामलखन की जिलाअस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी व शाहजहाँपुर जिलाअस्पताल में भर्ती मनोज पुत्र रामप्रशाद की हालत गंभीर बनी हुयी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago