Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

स्वच्छता में नगर पालिका परिषद मोहम्मदी प्रथम स्थान प्राप्त करने की उम्मीद-डीएम

फारुख हुसैन

मोहम्मदी खीरी- स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता महा रैली का आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया।जिलाअधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने स्वच्छता महारैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में नगर के तमाम स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया रैली से पूर्व शहर को स्वच्छता मिशन में सर्वोच्च स्थान कैसे दिलाएं विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

गोष्टी का प्रारंभ मुख्यअतिथि जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय बैदा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता पर नृत्य भी किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिना जन सहयोग के स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती जब जनता और सरकार दोनों मिलकर प्रयास करेंगे तभी हम अपने शहर गांव तथा देश को स्वच्छ बना सकते हैं। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों का आवाहन करते हुए कहा कि आप लोग अपने घर वास पड़ोस के लोगों को स्वच्छता के महत्व के विषय में समझाएं जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हो उन्होंने कहा कि यह नगर आपका है।  यह स्वच्छ रहे इसकी जिम्मेदारी भी आपकी है पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा स्वक्षता से ही समृद्धि आती है।जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे और जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी समृद्ध हो पाएंगे उन्होंने सभी से कूड़ेदान का प्रयोग करने शौचालयों की साफ सफाई रखने की अपील की

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आपका है। हम और आप मिलकर इसे स्वच्छता अभियान में सर्वोच्च स्थान दिला सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों और बच्चों का आवाहन किया कि स्वच्छता अभियान में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए सभी लोग नगरपालिका का सहयोग करें गोष्टी के बाद नगर के तमाम इंटर कॉलेज के बच्चों नगर पालिका कर्मचारियों ने स्वच्छता महारैली निकाली रैली हनुमान द्वार अंबेडकर चौराहा मुख्य बाजार होती हुई रामलीला मैदान में संपन्न हुई रैली में बैंड बाजों की धुन पर बच्चे लोगों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील कर रहे थे।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर डीके राय भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता आईटी विभाग के रितेश शुक्ला पुनीत बाजपेई हनी मेहरोत्रा मोहित बाजपेई अनमोल अग्निहोत्री समाजसेवी शिवम राठौर सहित नगरपालिका के सभी सभासद नगर पालिका कर्मचारी नगर के गणमान्य लोग तथा तमाम स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे गोष्ठी का संचालन सचिंद्र दीक्षित ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

4 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

4 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago