सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी बीते 4 नवम्बर को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुए बलवे ,मारपीट ,जानलेवा हमला आदि प्रकरण में आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ही लिया। लेकिन अभी तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हुई। उस समय दो पक्षो के बलवे के मामले में पुलिस ने राजनीतिक दबाव के कारण एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी शाहिद को जेल भेज दिया था।
जब कांग्रेस नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया तो परिजनों ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई थी। जिनके निर्देश पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 4 नवम्बर की शाम करीब 4 बजे पावी सादिकपुर निवासी दीपक तथा हाजी शाहिद आदि में 50 गज के प्लाट को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमे दीपक पक्ष ने हाजी शाहिद व उनके साथियों पर घर मे घुसकर जानलेवा हमला ,लूटपाट ,बलवा ,मारपीट आदि करने का आरोप लगाया था।
वही हाजी शाहिद ने दीपक व उनके अन्य साथियों पर उसके ऑफिस पर जाकर मारपीट व जानलेवा हमले का आरोप लगाया था। उस समय पुलिस ने दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए हाजी शाहिद को जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस ने हाजी शाहिद पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया था। बताया जा रहा है कि दीपक पक्ष की भाजपा नेताओं में अच्छी साठगांठ है ,जिस वजह से पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन हाजी शाहिद पक्ष ने भी आलाधिकारियों से गुहार लगाई थी। जिनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शाहिद के बेटे रसाईद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…