Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

भाकियू ने किसानो के साथ एससीडीआई व गन्ना सचिव महोली को सौपा ज्ञापन

फारुख हुसैन

मैगलगंज खीरी. डीएससीएल अजवापुर की गन्ना आपूर्ति हरियाँवा स्थानांतरित किये जाने की समस्या को लेकर भाकियू लोकतांत्रिक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने सैकड़ो किसानों के साथ महोली गन्ना समिति प्रांगड़ में बैठक की।

बैठक में श्यामू शुक्ला ने महोली समिति क्षेत्र के गन्ना किसानों की सप्लाई अजवापुर मिल गेट से हरियाँवा स्थानांतरित किये जाने के नियम को बदलकर पुनः अजवापुर मिल गेट किये जाने, खखरा क्रय केंद्र के छह गांवों की सप्लाई अन्य दूर के केंद्रों पर किये जाने व पिछले वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान किए जाने की प्रमुख मांगों को पूरा किये जाने की मांग करते हुए एससीडीआई व गन्ना सचिव महोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद एससीडीआई ने इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने का दिया आश्वासन।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर हरियाँवा मिल गेट स्थानांतरित किये गए महोली क्षेत्र के किसानों की आपूर्ति अजवापुर वापस कराया जाएगा। खखरा क्रय केंद्र से छह गांवों की गन्ना सप्लाई अन्य सेंटरों पर किये जाने की समस्या पर आस्वस्त किया कि या तो इन गांवों के नजदीक नया सेंटर खोला जाएगा या इन गांवों को खखरा सेंटर पर पुनः वापस किया जाएगा।पुराना गन्ना भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र कराए जाने का आश्वासन भी दिया।

अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद श्यामू शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिनों में इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगी। बैठक में जिलाध्यक्ष सीतापुर श्याम मिश्रा, गन्ना समिति महोली अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री संजीव शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष हरिहर मास्टर, ब्लाक अध्यक्ष महोली विश्वपाल, जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री, किसान नेता बलजीत कौर समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago