Categories: MauUP

डीसीएसके पीजी कालेज का छात्र संघ चुनाव – सुधांशु अध्यक्ष, निलेश महामंत्री और आर्यन उपाध्यक्ष पद पर हुवे निर्वाचित

मुकेश यादव

मऊ। डीसीएसके पीजी कॉलेज छात्र संघ का चुनाव शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ चुनाव को लेकर नगर के कई रास्ते बंद रहे। वहीं छात्र-छात्राओं ने पहली बार जमकर नोटा का प्रयोग किया।

मतदान के बाद मतगणना की गिनती में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधांशु सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी आरिफ खान को मामूली मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं महामंत्री पद पर निलेश सिंह उपाध्यक्ष पद पर आर्यन राज वर्मा ने जीत हासिल की पुस्तकालय मंत्री पद पर मोहम्मद काशिफ तथा कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद शाहिद विजय निर्वाचित हुए। प्रातःकाल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए डीसीएसके पीजी कॉलेज छात्रसंघ के मतदान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधांशु सिंह कुल 695 मत प्राप्त कर विजई हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद आरिफ खान को 637 मतों पर ही संतोष करना पड़ा तथा बिंदु यादव को 111 मत मिला इस पद पर 4 छात्र-छात्राओं ने नोटा पर मुहर लगाया। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर सुधांशु सिंह मात्र 58 मतों से विजय घोषित हुए।

वहीं महामंत्री पद पर निलेश सिंह 771 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी शुभम विश्वकर्मा को 481 मतों के भारी अंतर से पराजित किया इसी पद पर मनीष पांडेय को 126 तथा शिवदास को 187 मत प्राप्त हुआ इस पद पर 55 छात्राओं ने जमकर नोटा का प्रयोग किया।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर आर्यन राज वर्मा 725 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अभय कुमार यादव को 99 मतो के अंतर से पराजित किया। इस पद पर सूरज मौर्या को 54 मत तथा 32 मत नोटा पर पड़ा।

पुस्तकालय मंत्री पर मोहम्मद काशिफ 405 मत पाकर विजई हुए तथा इसी पद पर सोनू राजभर 320 मत, अभिषेक पांडेय 168 मत, सूरज गुप्त 145 मत, लव कुश कुमार 114 मत, पवन मौर्य 64 मत, प्रद्य्युमन पांडेय 99 मत व वालियोगेश्वर राव 67 मत प्राप्त किया इस पद पर 16 छात्र-छात्राओं ने नोटा का प्रयोग किया।

वहीं कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद शाहिद 199 मत पाकर विजई हुए तथा उन्होंने मात्र 3 मतों के मामूली अंतर से आकाश पांडेय को पराजित किया। इसी पद पर अबू नासिर को 182 मत, अमित कुमार निषाद को 139 मत, ओमकार यादव को 124 मत, राजकुमार विश्वकर्मा को 106 मत, शुभम यादव 193 मत तथा 18 मत नोटा में पड़ा। कला संकाय प्रतिनिधि पद के पद पर छात्र नेता आपस में खूब मामूली मतो मतों के अंतर से एक दूसरे को आगे पीछे करते रहे।

विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के रूप में मुकेश प्रजापति 125 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी शाह फैसल को 15 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं इसी पद पर विजय कुमार यादव को मात्र 17 वोट ही मिला तथा छात्र छात्राओं ने तीन मत नोटा पर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बाबू लाल ने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने पर सभी को बधाई दी वहीं सभी विजई प्रत्याशियों को प्राचार्य डॉक्टर ए के मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago