मुकेश यादव
मऊ। डीसीएसके पीजी कॉलेज छात्र संघ का चुनाव शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ चुनाव को लेकर नगर के कई रास्ते बंद रहे। वहीं छात्र-छात्राओं ने पहली बार जमकर नोटा का प्रयोग किया।
वहीं महामंत्री पद पर निलेश सिंह 771 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी शुभम विश्वकर्मा को 481 मतों के भारी अंतर से पराजित किया इसी पद पर मनीष पांडेय को 126 तथा शिवदास को 187 मत प्राप्त हुआ इस पद पर 55 छात्राओं ने जमकर नोटा का प्रयोग किया।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर आर्यन राज वर्मा 725 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अभय कुमार यादव को 99 मतो के अंतर से पराजित किया। इस पद पर सूरज मौर्या को 54 मत तथा 32 मत नोटा पर पड़ा।
पुस्तकालय मंत्री पर मोहम्मद काशिफ 405 मत पाकर विजई हुए तथा इसी पद पर सोनू राजभर 320 मत, अभिषेक पांडेय 168 मत, सूरज गुप्त 145 मत, लव कुश कुमार 114 मत, पवन मौर्य 64 मत, प्रद्य्युमन पांडेय 99 मत व वालियोगेश्वर राव 67 मत प्राप्त किया इस पद पर 16 छात्र-छात्राओं ने नोटा का प्रयोग किया।
वहीं कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद शाहिद 199 मत पाकर विजई हुए तथा उन्होंने मात्र 3 मतों के मामूली अंतर से आकाश पांडेय को पराजित किया। इसी पद पर अबू नासिर को 182 मत, अमित कुमार निषाद को 139 मत, ओमकार यादव को 124 मत, राजकुमार विश्वकर्मा को 106 मत, शुभम यादव 193 मत तथा 18 मत नोटा में पड़ा। कला संकाय प्रतिनिधि पद के पद पर छात्र नेता आपस में खूब मामूली मतो मतों के अंतर से एक दूसरे को आगे पीछे करते रहे।
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के रूप में मुकेश प्रजापति 125 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी शाह फैसल को 15 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं इसी पद पर विजय कुमार यादव को मात्र 17 वोट ही मिला तथा छात्र छात्राओं ने तीन मत नोटा पर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बाबू लाल ने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने पर सभी को बधाई दी वहीं सभी विजई प्रत्याशियों को प्राचार्य डॉक्टर ए के मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…