Categories: Religion

चौदह वर्ष बाद वन से लौटे प्रभु श्री राम और मिली राजगद्दी

बापुनन्द मिश्रा

मऊ: रतनपुरा विकास खंड रायपुर जमालपुर में चल रही ऐतिहासिक रामलीला जो लगभग 23 वर्षों से गांव के ही लोगों द्वारा मंचन किया जा रहा रामलीला इस वर्ष भी 8 नवंबर से 19 नवंबर तक यह रामलीला चली।जो नारद मोह से प्रारंभ होकर कल देर रात भगवान राम और भरत का मिलन होने के बाद भगवान राम का राज्याभिषेक दिया गया।भगवान राम जैसे ही अपने आने की सूचना हनुमान जी से भेजे हैं।

उधर भरत जी भगवान राम के आने की प्रतीक्षा में व्याकुल हो रहे थे।उसी क्षण हनुमान जी पहुंचे और भगवान राम के आने की सूचना दी भरत जी को सुनकर उनके खुशी का ठिकाना ना रहा भरत जी तुरंत अपनी माताएं और गुरु वशिष्ठ को लेकर भ्राता राम सीता और लक्ष्मण के आगवानी के लिए चल पड़े मंत्री सुमंत को भरत जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्त अयोध्या को भ्राता राम के आने की खुशी में दुल्हन की तरह सजा दिया जाए। राम भरत मिलन के बाद राम का राज्याभिषेक हुआ राज्याभिषेक के द्वारा अंतर्गत के बाद समस्त देवता भगवान का राज्याभिषेक देखने के लिए पृथ्वी पर तरह-तरह के रूप बनाकर राज्याभिषेक के समय पहुंचे उसी समय भगवान शिव अपने गणों के साथ अयोध्या में पहुंचे और भवन के राज्य अभिषेक राजा बनने पर नृत्य कर भगवान के मन को लुभाया शिव के रूप में रामलीला के संयोजक देवेंद्र नाथ राय उर्फ मुन्नू राय तन्मयता से अपने रोल को अदा की

रामलीला के समिति में कोषाध्यक्ष के रूप में जमालपुर ग्राम प्रधान नागेंद्र राय तथा मेला के व्यास के रूप में मुरारी राजभर मंत्री ओम प्रकाश यादव मेरा अध्यक्ष राम बचन राजभर लीला अध्यक्ष आनंद यादव चंद्रशेखर राजभर तथा हनुमान के रूप में हरिंदर राय और रसिंदर संतोष अखिलेश मिश्र राकेश मिश्रा गोल्डन राय रूपेंद्र राय आदि उपस्थित आदि लोग मिलकर मेला का तन्मयता से मंचन करने में सहयोग किया साथ ही साथ जमालपुर की ग्राम प्रधान द्वारा गरीब असहाय लोगों को राज्याभिषेक के खुशी में कंबल बांटा गया।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

2 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

10 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago