कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) वाराणसी से गोरखपुर के बीच रेल गाड़ी से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें मंगलवार से शुक्रवार तक बढ़ जाएंगी। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी सिटी एवं वाराणसी के मध्य दोहरीकरण कार्य के संबंध में नान इण्टरलाक कार्य के कारण ब्लाक लिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, कंट्रोलिंग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।
20 से 23 नवम्बर तक 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस मऊ के बीच चलेगी। गोरखपुर-लोेकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सारनाथ स्टेशन पर 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। और इन गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी। नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का मार्ग परिवर्तन में शालीमार से प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी। दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।
शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन- 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सारनाथ तक जायेगी। 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी। 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। स्टेशन अधीक्षक प्रभारी मुरली मनोहर सिंह ने बताया कि वाराणसी में मंगलवार से शुक्रवार तक नॉनइंटरलांकिंग का कार्य शुरू हो गया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…