फारुख हुसैन
मितौली खीरी। हरगांव गन्ना सहकारी समिति से सम्बद्ध कस्ता क्षेत्र बरूई ए तथा बरूई बी गन्ना क्रय केंद्र डीएससीएल शुगर मिल अजबापुर को गन्ना आपूर्ति की जाती रही है । वर्तमान नई गन्ना सट्टा नीति के तहत बरूई बी गन्ना क्रय केंद्र के काफी किसानों के कैलेंडर तथा पर्चियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं । किसानों में रोष व्याप्त है । जबकि गत दिवस लोकतांत्रिक किसान यूनियन के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला तथा मितौली तहसील अध्यक्ष रवि तिवारी द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना सहकारी समिति हरगांव के सचिव को ज्ञापन दिया गया।
अभी तक न तो किसानों की एक भी पर्ची नहीं आई है पेडी गन्ने की अधिकता होने के कारण किसान अपने खेतों में गेहूं बुवाई के लिए प्राइवेट गुड़ उद्योगों पर ओने पौने दामों पर अपना गन्ना बेचने को विवश है भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों की फर्जी सट्टा को बंद करने के उद्देश्य से नई व्यवस्था का शुभारंभ समितियों के माध्यम से किया जाना था समिति कर्मचारियों की मनमानी के कारण किसानों का सही तरीके से सर्वे ही नहीं किया गया किसान काफी चिंतित है गन्ना माफियाओं की तोपची आ रही है किंतु वास्तविक किसान गन्ना पर्ची पाने से वंचित हैं जो कि जांच का विषय है कोई भी गन्ना विभागीय अधिकारी किसानों की समस्या को देखने वाला नहीं है किसान यूनियन द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया है
अब देखना है कि कितना गन्ना विभागीय कर्मचारी किसानों की समस्याओं के लिए कितने संवेदनशील हैं एक भी पर्ची नहीं आई है।पेडी गन्ने की अधिकता होने के कारण किसान अपने खेतों में गेहूं बुवाई के लिए प्राइवेट गुड़ उद्योगों पर ओने पौने दामों पर अपना गन्ना बेचने को विवश है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों की फर्जी सट्टा को बंद करने के उद्देश्य से नई व्यवस्था का शुभारंभ समितियों के माध्यम से किया जाना था समिति कर्मचारियों की मनमानी के कारण किसानों का सही तरीके से सर्वे ही नहीं किया गया।किसान काफी चिंतित हैं।गन्ना माफियाओं की पर्चियां आ रही है किंतु वास्तविक किसान गन्ना पर्ची पाने से वंचित हैं। जो कि जांच का विषय है ।कोई भी गन्ना विभागीय अधिकारी किसानों की समस्या को देखने वाला नहीं है।
तारिक खान प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर काफी अहम…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: जनपद में मिश्राना चौकी चौराहे पर बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय नगर के फतेह बहादुर कॉम्प्लेक्स के निकट मंत्री जी गली…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर संसद में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित मानक से अधिक तेज़ आवाज़ में मस्जिद…
सबा अंसारी डेस्क: जैसे-जैसे पूर्वी राज्य में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है,…