धनतेरस के अवसर पर गुलजार रहा पलिया

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी . धनतेरस के साथ साथ लोगों में दीपावली पर्व का उल्लास शुरू हो गया है। धनतेरस पर धन खरीदी की परंपरा के चलते पलिया सहित आसपास क्षेत्रों में बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे। इस दिन पलिया सहित अन्य क्षेत्रों में अच्छा कारोबार होने का अनुमान है।

धनतेरस के अवसर पर सुबह से ही  सर्राफा, कपड़े, बर्तन, टू व्हीलर शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर जमकर खरीदी हुई। किसी ने नई मोटर साईकिल खरीदी, किसी ने नया एलईडी तो कोई नया फ्रिज लेकर घर गया। गहने, सोना-चांदी के सिक्के व प्रतिमाओं की खरीदी भी जमकर हुई। शाम के समय बाजारों में ग्राहक अधिक संख्या में पहुंचे। बर्तनों की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही।

पहले जहां धनतेरस पर लोग सोने-चांदी के गहने, सिक्के, बर्तन आदि खरीदते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में ट्रेंड बदला है। परंपरागत खरीदी के साथ ही अब ऑटो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर ने भी अच्छी घुसपैठ बनाई है। त्यौहार के मौके पर मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों एवं दो पहिया वाहनों की भी अच्छी खरीदी हुई।

बाजारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को विशेष रूप से सजाया था। ताकि ग्राहकों को अपनी पसंद का सामान खोजन में दिक्कत न हो। दुकानें बाहर तक फैली रहीं। चौराहों पर छोटे दुकानदारों व फेरी वालों का जमावड़ा रहा।धनतेरस पर टू व्हीलर शोरूमों पर खासी भीड़ रही। पहले से ही यहां दो पहिया वाहनों को तैयार कर सजाया गया था सोने-चांदी के दामों में आई तेजी से भी भी लोगों में ज्यादा खाश प्रभाव नहीं पड़ा और धनतेरस पर सभी ने खूब खरीदारी की सर्राफा व्यापारी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद लगा रहे हैं और व्यापार भी अच्छा ही हुआ। धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही गहनों की भी खूब बिक्री हुई। इसके अलावा चांदी की प्रतिमाएं, कलश, यंत्र एवं अन्य सामग्री भी लोगों ने धन के रूप में खरीदे।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ। व्यापारियों ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी। सभी शोरूमों व छोटी दुकानों में नया माल भरा हुआ था। त्यौहार के तहत दी जाने वाली स्कीमों के पोस्टर भी लोगों को लुभाते नजर आए।  इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदारों ने ने बताया कि पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार बढ़ा है। कंपनियां अधिक गारंटी सहित ही उपहार व छूट भी दे रही हैं।धनतेरस पर सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों पर दिखी। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी धनतेरस पर बर्तनों की खरीदी का बहुत अधिक महत्व है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago