अनीला आज़मी
बलरामपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और स्वामी मणि रामदास छावनी के पीठाधीश्वर स्वामी नृत्य गोपालदास का राम मंदिर पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में राम मंदिर बन जाना चाहिए।
शनिवार को हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे स्वामी नृत्य गोपालदास ने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में योगी सरकार होने के बाद भी राम मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा। उन्होंने कहा कि धर्माचार्यों का विश्वास है मोदी और योगी के काल में ही राम मंदिर का निर्माण होगा। कोर्ट द्वारा राम मंदिर केस पर तारीख पर तारीख देने के मामले में स्वामी नृत्य गोपालदास ने कहा कि कोर्ट का सम्मान है। कोर्ट अपना काम करेगा और मान्यताएं अपना काम करेंगी।
योगी सरकार द्वारा अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा लगाए जाने पर स्वामी नृत्यगोपालदास ने कहा कि प्रतिमा जहां बनती है मंदिर अपने-आप बन जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा आ गई है, अब मंदिर भी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिमा आएगी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का राम मंदिर भी बनेगा। स्वामी नृत्य गोपालदास ने कहा कि अभी ज्यादा देर नहीं हुई है और जल्द शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…