अनीला आज़मी
उन्नाव : चुनाव जितना नज़दीक आते जा रहे है उतना ही मुख्य मुद्दों से भटकाने के काम जोरो शोर से चल रहे है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है विवादित संपत्ति राम मंदिर की है अथवा निर्मोही अखाड़े की या फिर बाबरी मस्जिद की। इसी बीच मथुरा की ईदगाह और बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे भी अदालत में विचाराधीन है। इन सबके बीच आज एक सभा में बयान देकर साक्षी महाराज ने विवाद को नया मोड़ देते हुवे कहा है कि दिल्ली की जमा मस्जिद की सीढियों के नीचे मुर्तिया दफन है।
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी इस मामले में लगातार बयान दे रहे हैं, लेकिन इस बार सब विवादों को पीछे छोड़ते हुए साक्षी महाराज ने एक और बड़ा और विवादित बयान दे दिया है। उन्नाव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद ने दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ने की बात कही है। वहीं, उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा है। साथ ही साक्षी महाराज ने दावा किया है कि कुछ भी करना पड़े, लेकिन 2019 चुनावों से पहले मंदिर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
उन्नाव के नवाबगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के रवैये की भर्त्सना करता हूं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे अनावश्यक मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिए हैं, लेकिन कोर्ट अयोध्या के मुद्दे पर टाल मटोल कर रहा है।
साक्षी महाराज का जामा मस्जिद को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि अयोध्या, मथुरा, काशी तो छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो अगर वहां कि सीढ़ियो में मूर्तियां न निकले तो मुझे फांसी पर लटका देना। उन्होंने कहा कि मुगलकाल में हिंदुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है। मुगलकाल में मंदिर तोड़े गए और मस्जिदों को बनाया गया है।
साक्षी महाराज ने उन्नाव में कहा कि अगर 100 करोड़ हिंदुओं की इच्छा है, धर्माचार्यों की इच्छा है, संघ परिवार की इच्छा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर शीघ्र बने। अब या तो अध्यादेश बने या तो सोमनाथ की तर्ज़ पर कानून बने अथवा पूर्व पीएम नरसिम्हा राव ने जो जमीन अधिग्रहित किया था, वह जमीन रामजन्म भूमि न्यास को दे दी जाए। उनका कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…