Categories: UP

कृषि भवन अहिमाने में हुआ किसान मेले का आयोजन

हरी शंकर सोनी

सुलतानपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर किसानों के हित में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। मेंले का मुख्य उद्वेश्य है कि किसानों को कृषि सम्बन्धी तकनीकी मशीनरी एंव रोजगार की तरफ आगे ले जाने के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना।

कृषि भवन अहिमाने स्थित जनपदीय स्तर पर किसान मेंले का मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम में दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। मेंले में आये हुए जागरूक किसानों को सरकार द्वारा मशीनरी यंत्र सम्बन्धी कृषि पर होने वाले निवेशकों को जानकारी देते हुए सीडीओ ने मेले में लगे कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग गन्ना, मत्सय विभाग के लगे स्टाल का निरीक्षण करते हुए किसान हित में चलाई जा रही सरकारी येजनाओं को किसानों तक पहुंचाने की बात कही। किसान मेले में किसानों के हित में चलाये जा रहे जैसे डेयरी विभाग,गन्ना के अच्छी पैदावार बढाने के लिये किसानों पशुपालकों के बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र में महत्पूर्ण कदम रखा है। जिससे किसानों को अच्छा रोजगार मिले इस लिये आयोजित किसान मेंले से कृषि क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।

कृषि निवेश कम्पनिया योजनाओं के माध्यम से कृषि पर ऋण सम्बन्धी जानकारी भी दिया। जिला उप कृषि निदेशक एसके शाही ने मेले में विभिन्न विभाग के स्टालों पर पहुंचकर कार्यो एंव कृषि यन्त्रों की गुणवत्ता के बारे में किसानों को जानकारी दिया। श्री शाही ने मेले में आये हुए किसान भाइयो की भारी संख्या में भागेदारी होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव कृषि विशेषज्ञ डा0 जेवी सिंह, डा0 एके सिंह, डा0 एसपी मिश्रा ने मेले में आये हुए किसानों को विशेष रूप से तकनीकी जानकारी दिया। डा0 एसपी मिश्रा ने किसानों को फसल की अच्छी पैदावार के लिये विधिवत जानकारी दिया।

जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर विभिन्न विभाग के मौजूद कर्मी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी जय कुमार सरोज एंव भूमि संरक्षण अधिकारी तथा आशीष कुमार को किसानों के हित में हमेशा सहयोग करने की अपील की। मेंले में क्षेत्र के विकास खण्ड दूबेपुर एंव भदैया क्षेत्र के किसानों के लिये आयोजित रबी गोष्ठी में किसान हित में उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया। विभाग के मौजूद कर्मी एव किसानों के लिये मनोरंजन कार्यक्रम का भी आयेजन किया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

3 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

3 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

3 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

5 hours ago