अनुपम राज
वाराणसी। चौकाघाट पंपिंग स्टेशन के मेनहोल में प्लगिंग के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि जहरीली गैस के कारण मजदूरों का दम घुट गया। पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर को हिरासत में लिया है। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे बताए जा रहे हैं। इस एसटीपी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को करने वाले थे।
34 करोड़ की लागत से शहर में तीन पम्पिंग स्टेशन बनाए गए है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी 12 नवंबर को करेंगे। इसमें चौकाघाट पंपिंग सेट भी शामिल है। उद्घाटन के मद्देनजर यहां सफाई का काम जारी है। स्टेशन के मेन होल में शनिवार दोपहर दो मजदूर कैमूर निवासी विकास व दिनेश उतरे। दोनों प्लगिंग का काम कर रहे थे, लेकिन जहरीली गैस के कारण दोनों मजदूरों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।
आरोप है कि बिना किसी सुरक्षा उपाय के मजदूरों को मेनहोल में उतार दिया गया। वहीं हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। परिजन अरिवंद ने बताया कि उसके बड़े भाई विकास व चाचा दिनेश मेनहोल में गए थे। चेतगंज इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज श्रीवास्तव की लापरवाही पाई गयी है। उसे हिरासत में लिया गया है। एनडीआरएफ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मेनहोल तोड़कर शवों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। आरोपी प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यहां से सीवेज डायवर्ट करके दीनापुर 140 एमएलडी एसटीपी प्लांट भेजा जाएगा। 5 मीटर गहरे मेनहोल के अंदर प्लकिंग खोलने का काम करने दोनों मजदूर गए थे। एक मजदूर का पैर अंदर फिसल गया, दूसरे ने बचाने की कोशिश की और वह भी अंदर चला गया।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…