नगर विकास मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं सुधरी शहर की सफाई व्यवस्था
तारिक खान
प्रयागराज : एक तरफ कुंभ को लेकर तैयारियां परवान चढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था के जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। गलियों में गंदगी का वास है तो बेसहारा जानवरों ने राह चलना दुश्वार कर रखा है। ऐसे में कुंभ कैसे चमकेगा, यह बड़ा सवाल है। पिछले महीने नगर विकास मंत्री ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को हिदायत भी दी थी, बावजूद इसके बाद सबकुछ वैसे ही चल रहा है। एक महीने बाद भी सफाई व्यवस्था जस की तस है।
बीते 14 अक्टूबर को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जानसेनगंज, जीरोरोड बस अड्डा, चाहचंद रोड, हटिया बास मंडी, सुलाकी चौराहे, रामभवन, बहादुरगंज इलाके का निरीक्षण किया था। गंदगी देखकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था। उनके जाने के बाद जिम्मेदारी अधिकारियों की बेपरवाही जारी रही। मंत्री ने जिन इलाकों का मुआयना किया था, वहां का हाल नहीं सुधरा। गलियों में तो गंदगी थी ही, बेसहारा जानवर भी सड़क व गलियों में घूम रहे। देर तक गलियों से कूड़ा पड़ा रहता है। वहीं बजबजाती नालियों की दुर्गंध से लोग परेशान हैं।
मंत्री के आगमन से पूर्व खानापूर्ति :
पिछले दौरे पर जब नगर विकास मंत्री आए थे तो अचानक सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े थे। शनिवार को वह फिर उन्हें शहर आना था सो एक बार फिर अधिकारी जिम्मेदारी का चोला ओढऩे में लग गए। कुछ प्रमुख सड़कों व गलियों में सफाई की कवायद नजर आई। चाह चंद रोड, हटिया बास मंडी, सुलाकी चौराहे के पास मुख्य सड़क पर चूना भी डाला गया।