दुर्घटनाओ को दावत देते ये अतिक्रमण

बापुनन्दन मिश्रा

मऊ :बलिया से मऊ को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24×7 बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों की चहल-पहल व गहमा गहमी बरकरार रहती है ।बेशक सभी विभाग के उच्च अधिकारी, सांसद ,विधायक व मंत्रियों का आवागमन लगा रहता है।
आए दिन बलिया – मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं से मौतें भी होती रहती है । रतनपुरा व पहसा के बीच नेशनल हाईवे के किनारों पर दोनों तरफ से बबूल व कटीली झाड़ियों से हुए 3- 3 फिट अतिक्रमण से आने जाने वाले बाइक सवारी को दुर्घटनाओं से दो दो हाथ करने पड़ते है । बड़ी बड़ी गाड़ियों के एक साथ ओवरटेकिंग तथा क्रास होते वक्त बाइक सवार यात्रियों के ऊपर खतरा मंडराता रहता है, या तो बाइक सवार कटीली झाड़ियों के शिकार हो या फिर बड़ी गाड़ियों से टकराकर सड़क सड़क दुर्घटना में मारे जाएं । जहां एक तरफ सरकार का सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का दावा करती है और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तो कहीं सिक्स लेंथ फोर लेंथ सड़के बनाने की तैयारियां चल रही है

तो वहीं बलिया – मऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग का रतनपुरा व पहसा के बीच का महत्वपूर्ण हिस्सा पटरी विहीन व कटिली झाड़ियों के आगोश में है।जिससे बाइक की सवारी करने वाले यात्री कभी भी मौत की नींद सो सकते है । आधुनिक समय में आम आदमी और हाईवे का संबंध अति गहरा हो चुका है चाहे गंभीर बीमारी हो, रिश्तेदारी हो, कहीं घूमने की तैयारी हो या फिर कोर्ट कचहरी की मजबूरी हो हर हाल में हाईवे पर सवारी करना है । बलिया- मऊ हाईवे का पटरी विहीन होना लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । यहां तक कि बाइक के पीछे सवार महिलाओं का आंचल सड़क किनारे फैली कटीली झाड़ियों से फस जाता है जिससे कि दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक हो जाती है। क्षेत्र के सम्मनित ग्राम प्रधान शंभू नाथ यादव (ढोलबन), प्रमोद चौहान (कुडवा) रामसकल राजभर(समनपुरा ) रतनपुरा के ब्लॉक प्रमुख अजित कुमार धूसिया संबंधित विभाग से इस समस्या से तत्काल निराकरण की उम्मीद करते हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *