मदरसा अरबिया खैरुल मदारिस में लगा स्वास्थ्य शिविर बीमारियों कैसे बचें दी सलाह
रुपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी नगर के सीताकुंड स्थित मदरसा अरबिया खैरुल मदारिस में स्वास्थ्य शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ । जिसमें नौ से पंद्रह वर्ष तक के बच्चो को तमाम रोगों से बचने के लिये टिके लगाने की सलाह दिया ।
मौलवी शमशाद ने कहाकि जब बच्चें छोटे होते हैं तो उन्हे तमाम बीमारिया अपने गिरफ्त में लें लेती है। जिससे बचने के लिये सरकार द्वारा तमाम निः शुल्क टिके लगवाई जाती हैं । जिसको उम्र के अनुसार निर्धारित समय पर टीके लगवा लेनी चाहिए । यह किसी तरह का भेदभाव नहीं करती हैं । रोग जाति , धर्म या समुदाय पूछ कर नहीं आती है ।
शमशेर अली एवं अनिल कुमार मिश्र ने टिकाकरण सारणी उपस्थित लोगों को सौंपते हुए कहाकि टीबी , विटामिन्स , एडिपीती , बूस्टर आदि का टिका करण बच्चों के प्रत्येक परिवार को लगवाने के लिये आगे आना चाहिए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद क़ासिम , सूर्यप्रकाश , अमित सिंह , मंजू सिंह , शबीहा , कंचन , आसमा , सईदुल्लाह , मोहम्मद मन्नान , फैजुल हसन , सरफराज अहमद , मौलवी असरार , अहमद आदि उपस्थित रहे।