आफ़ताब फ़ारूक़ी
प्रयागराज। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् से सम्बद्ध ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर 23 दिसम्बर को उरई, जालौन से न्याय यात्रा निकालेगा जो 14 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी। इसके साथ ही 16 दिसम्बर को जनपद आगरा के सूरसदन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
उक्त बातें डा.सुमन्त गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने मांगों के बारे में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एक देश एक कर व एक बाजार जीएसटी प्रणाली लागू कर दी गयी है, जिसमें पेनाल्टी के साथ साथ सजा का प्रावधान है जो न्याय संगत नहीं है। व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये, पंजीकृत व्यापारी की बीमा राशि बीस लाख से 50 लाख सहायता के रूप में दिये जायें। विद्युत विभाग की लापरवाही से अधिकतर आगजनी की घटनाओं में पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान किया जाय।
उन्होंने यह भी कहा कि आज अतिक्रमण के नाम पर कई लोगों के घर उजाड़ दिये गये और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। क्योंकि बहुत पुराने पुश्तैनी जमीन जिसकी है उसके पास उर्दू में लिखे कागजात हैं, जिसको कोई पढ़ नहीं पाता और उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मांगों को लेकर 23 दिसम्बर को जालौन से न्याय यात्रा शुरू की जायेगी।श्री गुप्ता ने आगे कहा कि 16 दिसम्बर को आगरा के सूरसदन में वैश्य व व्यापारी राजनैतिक हुंकार महापंचायत एवं शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसका उद्घाटन सुरेश चन्द गर्ग एवं अध्यक्षता दिनेश बंसल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजमोहन बंसल, राजीव जयराम, भोलानाथ अग्रवाल, छोटे लाल बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल व आशुतोष वाष्र्णेय रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र केसरवानी, राष्ट्रीय सचिव अमर वैश्य मुन्ना, प्रमिल केसरवानी, प्रदेश महामंत्री राजू जायसवाल, राज बहादुर गुप्ता, बसन्त लाल आजाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…