तारिक खान
प्रयागराज : छात्रनेता सुमित उर्फ अच्युतानंद शुक्ला की हत्या और भाजपा नेता राजू शुक्ला के घर फायरिंग के मामले में छात्रनेता अनुभव सिंह उर्फ दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित था। अनुभव पुत्र भगवान बक्स अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर गांव का मूल निवासी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में वह अवैध रूप से रहता था।
पुलिस लाइन सभागार में अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश कर एसएसपी नितिन तिवारी व एएसपी सुकीर्ति माधव ने संयुक्त रूप से बताया कि अनुभव इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी कर चुका है। बीते माह उसने सलोरी निवासी भाजपा नेता राजू शुक्ला के घर पर साथियों संग फायरिंग व बमबाजी की थी। पूछताछ में उसने बताया कि राजू के बेटे दीपक शुक्ला ने हॉस्टल में घुसकर गालीगलौज की थी। इसके बाद बहन को गाली देते हुए सलोरी में दिखने पर हत्या की धमकी दी थी। इसके विरोध में उसके यहां बमबाजी की थी।
पुलिस का दावा है कि अनुभव ने छात्रनेता सुमित की हत्या की साजिश रची थी। जार्जटाउन में भी जमीन के विवाद में फायरिंग की थी। इन्हीं मामलों में आशुतोष त्रिपाठी, हरिकेश मिश्रा, सौरभ उर्फ प्रिंस, प्रदीप यादव और आकाश सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अनुभव वारदात के बाद लखनऊ भाग निकला था। बुधवार सुबह वह प्रयागराज वापस आया तो इंस्पेक्टर कर्नलगंज सत्येंद्र सिंह, एसएसआइ नरेंद्र प्रताप, एसआइ भूपेंद्र सिंह ने टीम के साथ प्रयाग स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…