Categories: Allahabad

अच्युतानंद हत्याकांड में वांछित इनामी छात्रनेता गिरफ्तार

तारिक खान

प्रयागराज : छात्रनेता सुमित उर्फ अच्युतानंद शुक्ला की हत्या और भाजपा नेता राजू शुक्ला के घर फायरिंग के मामले में छात्रनेता अनुभव सिंह उर्फ दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित था। अनुभव पुत्र भगवान बक्स अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर गांव का मूल निवासी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में वह अवैध रूप से रहता था।

पुलिस लाइन सभागार में अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश कर एसएसपी नितिन तिवारी व एएसपी सुकीर्ति माधव ने संयुक्त रूप से बताया कि अनुभव इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी कर चुका है। बीते माह उसने सलोरी निवासी भाजपा नेता राजू शुक्ला के घर पर साथियों संग फायरिंग व बमबाजी की थी। पूछताछ में उसने बताया कि राजू के बेटे दीपक शुक्ला ने हॉस्टल में घुसकर गालीगलौज की थी। इसके बाद बहन को गाली देते हुए सलोरी में दिखने पर हत्या की धमकी दी थी। इसके विरोध में उसके यहां बमबाजी की थी।

पुलिस का दावा है कि अनुभव ने छात्रनेता सुमित की हत्या की साजिश रची थी। जार्जटाउन में भी जमीन के विवाद में फायरिंग की थी। इन्हीं मामलों में आशुतोष त्रिपाठी, हरिकेश मिश्रा, सौरभ उर्फ प्रिंस, प्रदीप यादव और आकाश सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अनुभव वारदात के बाद लखनऊ भाग निकला था। बुधवार सुबह वह प्रयागराज वापस आया तो इंस्पेक्टर कर्नलगंज सत्येंद्र सिंह, एसएसआइ नरेंद्र प्रताप, एसआइ भूपेंद्र सिंह ने टीम के साथ प्रयाग स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

1 hour ago

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पीलीभीत में हुई मुठभेड़, तीन संदिग्ध खालिस्तानी चरमपंथियों की मौत

तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…

4 hours ago

ब्राजील में हुई विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 लोगो की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…

4 hours ago