तारिक खान
प्रयागराज : यौन शोषण जैसे आरोपों में जेल जा चुके स्वामी नित्यानंद का जमीन आवंटन मेला प्रशासन ने रद कर दिया है। अब वे कुंभ मेले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यही नहीं क्रिया योग प्रचारक योगी सत्यम को भी मेला प्रशासन ने जमीन और सुविधाएं न देने का फैसला कर लिया है। आपराधिक और यौन उत्पीडऩ जैसे मामलों से घिरे कई अन्य लोगों को भी इस बार मेला प्रशासन ने जमीन न देने का फैसला किया है।
मेला प्रशासन ने इस बार दिव्य कुंभ को लेकर बेहद सतर्कता बरती है, ताकि किसी तरह का विवाद न खड़ा हो। ऐसे में विवादित संतों खासकर ऐसे लोगों जो गंभीर आपराधिक मुकदमों या यौन उत्पीडऩ जैसे आरोपों से घिरे हों। ऐसे लोगों को इस बार कुंभ में जमीन न देने पर विचार चल रहा था। इस बीच 2010 में यौन उत्पीडऩ के आरोप में जेल जा चुके बाबा नित्यानंद की संस्था ध्यान योग पीठम को जमीन आवंटित हो चुकी थी। उधर, झूंसी स्थित क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान के संस्थापक योगी सत्यम के खिलाफ कुछ समय पूर्व ही दुष्कर्म का आरोप लगा था। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। ऐसे में मेला प्रशासन ने दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमों का पूरा विवरण तलब किया था।
बुधवार को मेला प्रशासन ने योगी सत्यम को जमीन न देने और नित्यानंद की जमीन का आवंटन रद करने का फैसला किया। भूमि आवंटन देख रहे अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि नित्यानंद का आवंटन रद कर दिया गया है। इसी तरह योगी सत्यम को भी जमीन नहीं दी जा रही है। इसके अलावा ऐसे जितने लोगों के खिलाफ ऐसे गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें भी मेले में किसी प्रकार की जमीन या सुविधा नहीं दी जाएगी।
अब नई संस्थाओं को जमीन देने से उठाए हाथ :
मेला प्रशासन ने फिलहाल जमीन उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए नई संस्थाओं को जमीन आवंटित करने से हाथ उठा दिए हैं। इस बारे में बाकायदा सूचना जारी कर दी गई है। हालांकि मेला प्रशासन के इस फैसले से अच्छा खासा हंगामा होने की उम्मीद है, क्योंकि अभी बड़ी संख्या में नई संस्थाओं को जमीन का आवंटन नहीं किया जा सका है। अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद प्रसाद ने कहा कि फिलहाल कुंभ मेला क्षेत्र में अब तक आवंटित भूमि के अलावा भूमि शेष नहीं बची है। इसलिए फिलहाल अब आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…