अजीम कुरैशी
नूरपुर. नगर नूरपुर व्यापारियों एवम संगठन के सम्मानित पधाधिकारीयो पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई नूरपुर द्वारा मंगलवार को सुबह 10 बजे शुभम बैंकट हाल नूरपूर में लिहाफ वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जरूरतमंद गरीब बेसहारा 400 लोगों को लिहाफ वितरित किए
कार्यक्रम मे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्य्क्ष रवि प्रकाश अग्रवाल (बरेली) विशिष्ठ अथिति ने कहा की पश्छिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल नगर इकाई द्वारा जो कार्य किया गया है वह सराहनीय कार्य व्यापार नगर इकाई का मकसद सिर्फ गरीबों के हक के लिए संघर्ष करना बे सहारा लोगों के लिए हमेशा मदद के लिए तत्पर रहना रविश अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश मे बहुत लोग परेशान हे कोई बिमारी से तो कोई खाने से तो किसी के पास जाड़े से बचने के लिए कोई साधन नहीं इस हालत को ध्यान में रखते हुए नगर इकाई ने जो लिहाफ वितरण का कार्य किया है वह काफी सराहनीय कार्य हे
नगर नूरपुर चेयरमैन इरशाद अली ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि नगर व्यापार इकाई ने एकता की मिसाल पैश की हे ओर सामाजिक कैम्प लगा कर गरीबों की मदद की ओर गरीबों को लिहाफ वितरित किए कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश कोषाध्यक्ष तसलीम इदरीसी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई हमेशा समाज मे फेली बुराइयों को खत्म करने चाहती हे ओर हमेशा गरीबों की मदद करने को सोचती हे हमारा मकसद बै सहारों का सहारा बनना हे इस अवसर पर कार्यक्रम मे जनपद बिजनोर के पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह (I.P.S) एवं मनीष अग्रवाल (प्रदेश सयोजक) बरेली व्यापार मंडल सुधीर पर्सवाल जी(जिला अध्य्क्ष) विकास अग्रवाल(प्रदेश उपाद्यक्ष)रंजीत चौधरी(प्रदेश मंत्री)मोनिका यादव(प्रदेश महामंत्री महिला)ईजी0 अमित गुप्ता(जिला महामंत्री) आलिशा हुसैन सिद्दिक़ी(प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला) विनीत शर्मा(जिला युवा अध्य्क्ष)श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता(जिला अध्य्क्ष महिला, नगर पालिका अध्यक्ष चेयरपर्सन हाजी इरशाद अली युवा व्यापार कोषाध्यक्ष श्री तसलीम अहमद इदरीसी व्यापार मंडल नगर इकाई सरदार रवीन्द्र सिंह नगर महामंत्री मुकुल गुप्ता नगर मंत्री संदीप जोशी शाहनवाज मलिक सभासद असलम मलिक वरिष्ठ व्यापारी हाजी मुन्ने सभासद राजैन्द्र चोधरी गुलाम नबी अकबर नबी इदरीसी वह पत्रकारों मे नवाब मलिक घर्मवीर सिहं इमरान मेराजी गुणवन्त सिहं राठ़ोर सफाकत एफ भारती अजीम कुरैशी मन्नान सेफी और नगर इकाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…