आदिल अहमद के साथ शाहरुख़ खान
लखनऊ। आज दोपहर में एक खबर आई थी कि बुलंदशहर के माबलीचिंग का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार हो गया है और वह बजरंग दल का जिला संयोजक है। मगर इस अटकल को विराम तब लगा जब उत्तर प्रदेश के पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि बुलंदशहर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। 4 लोग जो गिरफ्तार हैं वह किस संगठन से हैं ये अभी तक नहीं पता है। उन्होंने कहा है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस मामले में खुफिया विभाग या अन्य कोई एजेंसी फेल रही है। किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई नहीं जाएगी जब तक जांच नहीं हो जाती है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इसी घटना में मारे गए स्थानीय निवासी सुमित के शरीर से भी गोली निकली है। हालांकि ये गोली कितने बोर की है इसकी जानकारी फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही निकलकर सामने आएगी।
बताते चले कि इससे पहले खबर आई थी कि मुख्य आरोपी योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह बजरंगदल का नेता है। लेकिन एडीजी ने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है और जो लोग गिरफ्त हैं उनका किसी संगठन से नाता है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा है कि शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार की ओर से की गई शिकायत को भी ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि भीड़ की हिंसा के मामले में 27 लोगों को नामज़द किया गया है। इन पर 17 धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। 50-60 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस की छह टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को गोकशी के शक में भड़की हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक आम नागरिक की मौत हो गई। इतना ही नहीं हिंसक भीड़ ने एक पुलिस चौकी फूंक दी और दर्जनों गाड़ियां जला दीं। भीड़ मृतक इंस्पेक्टर का सरकारी पिस्टल और मोबाइल भी लूट कर ले गई। दोपहर में आज खबर आई थी कि मुख्य आरोपी योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह बजरंग दल का जिला संयोजक है। मगर इसके बात पीसी में इस बयान से स्थिति स्पष्ट हो गई है।
वही दूसरी तरफ शहीद इस्पेक्टर के परिजनों ने बड़े आरोप लगाये है। शहीद इस्पेक्टर की बहन ने कहा है कि इस हत्या के पीछे मुख्य कारण दादरी केस की जाँच है और वह विभागीय साजिश का शिकार हुवे है।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…