Categories: UP

आरक्षण केन्द्र से मायूस लौट रहे यात्री

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज(मदोह)नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण कराने के लिए पहुचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ गया |केन्द्र मे आयी गड़बड़ी से शनिवार की देर शाम से बंद हुआ टिकट बुकिंग का काम रविवार को भी चालू नही हो सका |

शनिवार को टिकट आरक्षण केन्द्र मे लगा बी आर एस मशीन जल जाने से टिकट बुकिंग और आरक्षण का काम बंद हो गया | काम बंद हो जाने से लोग मायूस होकर वापस लौट गये | दूसरे दिन रविवार को सुबह केन्द्र पर टिकट के लिए लम्बी कतार लग गई | केन्द्र पर साधारण टिकट बितरित करने का काम तो हो रहा था लेकिन जब आरक्षण का काउंटर खुला तो मशीन मे गड़बड़ी की जानकारी हुई | बी आर एस मशीन मे आयी गड़बड़ी की जानकारी कंट्रोल रूम को दे दी गई है लेकिन गड़बड़ी ठीक करने का काम शुरू नही हो सका है | केन्द्र पर टिकट बुकिंग बंद होने से जहा विभाग को लाखो रुपये राजस्व का नुकसान हुआ वहीं सैकड़ों लोगो को मायूस होकर वापस लौट जाना पड़ा |

aftab farooqui

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

15 hours ago