प्रदीप दुबे विक्की
भदोही-जिले में स्वच्छता अभियान कितना सफल हो रहा है। इसका अंदाजा घमहापुर मुस्लिम बस्ती को देखकर आप बखूबी लगा सकते ह।स्थिति यह है कि यहां के निैवासीगण खुद ही अपने ही हाथों घर की नालियां साफ कर रहे हैं। स्थानीय मोहल्ला घमहापुर जहां नाली साफ-सफाई के अभाव में बजबजा रही है। नौकरशाहों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र की जनता को स्वच्छता अपनाने का पाठ तो पढ़ाया गया। लेकिन उक्त कार्यक्रम समाप्त होते ही लोगों को जागरूक करने वाले ही इसे भूल गए। नतीजा मोहल्लेवासी गंदगीयुक्त वातावरण में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
गौरतलब है कि स्थानीय मोहल्ले में अधिकांश मुस्लिम समाज को लेकर शायद इधर नजरें इनायत नहीं की जा रही है। जहां दूरदराज गांवों से भी लोंगो का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। बताते हैं कि पानी निकासी के लिए बनी नाली की सफाई कई महीनों से नहीं होने से वह जाम हो चुकी है। स्थिति यह है कि निकासी के अभाव में नाबदान का पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर बहता रहता है। साथ ही आसपास का वातावरण दुर्गधमय बना रहता है। इससे वहां आने जाने मरीजों व आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाली के जाम होने से अस्पताल जाने वाले मरीजों को सड़क पर फैले नाबदान के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थिति इतनी दयनीय है कि कभी-कभी तो लोग फिसलकर गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन नतीजा सिफर निकला। समाजसेवी नजरुद्दीन ने जिला प्रशासन से इस ओर धयान दिये जाने की मांग की है ।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…