प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज(भदोही)वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद रेलवे प्रखंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आनापुर के पास रेल पटरी चटक जाने की घटना से रेलपथ विभाग के कर्मचारी हलाकान हो गये।जानकारी पर रेलकर्मियों ने चटकी पटरी को आनन-फानन में दुरुस्त कर ट्रेनों को काशन पर30 कि०मी० की रफ्तार से चलाया।हालांकि इससे रेल पथ चालन पर खासा असर नहीं पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद-वाराणसी रेलमार्ग के ज्ञानपुर रोड रेलवे के पश्चिमी आउटर के पास रविवार की भोर डिस्प्ले बोर्ड पर स्टेशन इंचार्ज की नजर पड़ते ही उनके होश उड़ गये । डिस्प्ले बोर्ड पर लाल निशान मे गड़बड़ी होने की जानकारी पर ऊधना दानापुर एक्स प्रेस को जहा पश्चिमी आउटर के पास रोकना पड़ा । वही चौरी चौरा एक्सप्रेस को स्टेशन पर खड़ी रही | दोनो ट्रेन लगभग बीस तीस मिनट बिलम्ब से रवाना हुई | दोनों ट्रेन को काशन के सहारे पास कराया गया |
नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह चौरी चौरा एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई थी इस दौरान उधना दानापुर एक्सप्रेस के लिए लाइन क्लीयर करते समय संचालन वोर्ड पर रेल पटरी मे गड़बड़ी का संकेत मिला तो इलाहाबाद की ओर से आ रही उधना दानापुर एक्सप्रेस को पश्चिमी आउटर के पहले ही रोक दिया गया | ट्रैक की जाच कर दोनो ट्रेन को काशन के सहारे पास करा कर अधिकारी कर्मचारी गड़बड़ी ढूँढने मे लग गये | इसके चलते उधना दानापुर जहा बीस मिनट विलंब से रवाना हुई वही चौरी चौरा लगभग आधा घंटा विलंब से गयी | दोनों ट्रेन को कासन के सहारे पास कराने के बाद रेल पथ निरीक्षक सहायक कर्मचारियों के साथ ट्रैक का निरीक्षण कर गड़बड़ी ढूँढने मे लग गये | ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर की सतर्कता से हादसे की संभावना टल गयी | जाच के बाद संचालन बोर्ड मे गड़बड़ी मिला जिससे रेलवे ट्रैक पर लाल बत्ती जल रही थी |
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…