Categories: UP

राहत की दिखी किरण तो लगी गरीबों की कतार जिलाधिकारी के मौजूदगी में हुआ कम्बल वितरण

प्रदीप दुबे विक्की

खमरिया(भदोही) जेरे एहतमाम जमीयतुल उलमा भदोही मुफ्ती सुहेल अख्तर कासमी की सदारत में गरीबों में कंबल तक्सीम करने का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया। इस मौके पर मुफ्ती साहब ने फरमाया कि गरीबों की मदद करना बहुत बड़ा सवाब है। खासतौर से इस मौसम में जबकि कड़ाके की ठंड पड़ रही है । किसी गरीब मोहताज को चाय पिला देना ,गर्म कपड़े मुहैया करा देना ,कंबल साल ओढ़ा देना, बहुत ही नेकी का काम है । फरमाया कि मोहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने इसकी तालीम दी है । आप गरीबों से बहुत मोहब्बत करते थे और उनकी मदद भी करते थे।

प्रोग्राम में मेहमाने- खुसूशी जिलाधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल सेशन जज कानपुर राजबहादुर यादव ने भी प्रोग्राम में खिताब किया । इस मौके पर जिलाधिकारी ने जमीयत उलमा भदोही मुफ्ती सुहेल साहब और उनके साथियों को मुबारकबाद दिया ।कहा कि यह बहुत ही बड़ा पुण्य का काम है । प्रोग्राम में इलाके के सामाजिक व एजुकेटेड हजरात भी मौजूद रहे । ज्ञानपुर के सीनियर अधिवक्ता मजहर शकील ,समीउद्दीन एड०, और बार काउंसिल के मंत्री राजू राय, सुरेंद्र मिश्र भी मौजूद रहे । कंबल पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे और मुस्कुराते हुए अपने अपने घरों की तरफ कूच कर गए । इस मौके पर जमीयत उलमा के तमाम अरकांन हाजी बरकतुल्लाह ,हाजी अफसर ,अली जान ,हाजी फिरोज ,आफताब कुरेशी आदि मौजूद रहे ।प्रोग्राम निजामत मौलाना तौफीक कासमी ने की । आए हुए तमाम मेहमानों का शुक्रिया हाफिज इरफान ने किया।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

19 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

19 hours ago