Categories: UP

किरासनतेल का वितरण आनलाइन-अपलोड न होने से कोटेदारों की कालाबाजारी

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही) सार्वजनिक विसरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन की दुकानों को कितना मिट्टी का तेल मिला इसका स्टेटस तो सरकार द्वारा ऑनलाइन अपडेट किया जाता है । लेकिन इसमें से कितना तेल हितग्राहियों को वितरण किया गया ।इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होती। जिसका फायदा उठाकर उचित मूल्य की दुकान के संचालकों द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर जमकर कालाबाजारी की जा रही है ।
बता दें कि उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को मिट्टी का तेल सरकारी दर पर 20 से ₹22 प्रति लीटर की दर से मिलता है । वही मिट्टी का तेल खुले बाजार में 50 से ₹60 प्रति किलो की दर से आसानी से खपाया जा रहा है । कालाबाजारी के इस खेल में दुकानदार संचालक से लेकर अधिकारियों की भी संलिप्तता है । इस स्तर पर शासन स्तर से भी शिकायत के बावजूद परिणाम कुछ भी नहीं निकलता है । मिट्टी के तेल के विषय में व्यवस्था कुछ ऐसी है , कि अक्सर इसकी दर बदल दी जाती है ।कभी इसे 21रुपये प्रति लीटर कभी 22 रुपये । तेल कितने मात्रा में दिया जाएगा, यह भी फिक्स नहीं है । अधिकारी भी कहते हैं कि प्राप्त आवंटन के आधार पर दुकानदार से एक या फिर अधिकतम दो लीटर किराशन तेल हितग्राहियों को दे सकते हैं। इस नियम के वजह से व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। कहना है कि मिट्टी का तेल कितनी मात्रा में उचित मूल्य की दुकानों से वितरण किया गया इसकी जानकारी ऑनलाइन अपडेट नहीं होने से कालाबाजारी कर 60 रुपये प्रति लीटर की दर से बाजारों में ब्लैक कर दिया जा रहा है।

aftab farooqui

Recent Posts

तुर्की के हथियार बनाने वाली फक्ट्री में धमाके से 12 की मौत, कई घायल

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…

23 mins ago

इसराइल ने किया पुष्टि कि उसी ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया का करवाया था क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…

48 mins ago

उत्तराधिकारी कौन की चर्चा के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा ‘मैं 110 साल तक जियूँगा’

आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…

1 hour ago