गौरव जैन रिपोर्टर
जनपद रामपुर यूपी
प्रेस की आजादी को कमजोर करने के लिए पत्रकारों को बांटने और राज करने का हुकूमतों और प्रशासन ने अप्रत्यक्ष रूप से रवैया अख्तियार किया हुआ है। जिसके चलते पत्रकारों को उनके हिस्से का मान सम्मान नहीं मिल पाता और उनके स्वाभिमान को चोट पहंुचती है। जम्हूरियत के चैथे सतून को लगातार कमजारे करने की कोशिश अन्दरखाने की जाती है। पत्रकार को उचित मान सम्मान न देकर मनमाफिक प्रचार प्रसार कराने के लिए हुकूमतें और प्रशासन ऐसा करतें हैं। समाज की कुरीतियों, भ्रष्ट मिशनरी और समस्याओं को उजागर कर एक आईना दिखाने वाला पत्रकार अपनी अस्मिता को कायम रखने में एकाकी महसूस करते हुए कमजारे महसूस करने लगा है। जिसके चलते जिला रामपुर के सम्मानित पत्रकारों ने एक हंगामी बैठक का आयोजन कर अपनी अपनी समस्याओं को आपस में साझा किया। साथ ही इन समस्याओं के समाधान और मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए पत्रकारिता के मूल्यों का निर्वहन करते हुए एकजुटता का आहवान किया जिसे सभी पत्रकारों ने एकमत होकर अपना जबरदस्त समर्थन दिया। साथ ही एक एक करके पत्रकारों के अधिकारों के हो रहे हनन को रोकने पर बल दिया। इस दौरान पत्रकार वर्ग के सम्मानित घटकों ने अपने अपने विचार पूरी गर्मजोशी के साथ अन्य पत्रकारों के सामने रखे।
जश्न शादी हाॅल में आयोजित इस हंगामी बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने विचार विमर्श किया। साथ ही किसी मजबूत संगठन के साथ जुड़कर अपनी मुहिम रूपी यलगार को आगे बढ़ाने के लिए एकराय हुए। जल्द ही पत्रकार वर्ग द्वारा किसी पत्रकार संगठन के साथ जुड़कर पत्रकार हित मेें काम करने का हंगामी बैठक में आहवान किया गया। इस बैठक में आरिफ खा, हुरमत खां, आसिम शाह खां, शादाब अहमद, रईस अहमद, अब्दुल शकूर, तारिक खां पंछी, राजीव वर्मा, मुजस्सिम नूर, आमिर खां, शाहनवाज अली, मोहम्मद गुलजार, मुन्तियाज अहमद, प्रियांश सक्सैना, सुरेश कुमार, फराज कलीम, नासिर सूरी, अदनान खां, खान उबैद, इमरान हुसैन, इकबाल खां, जीशान खां, गौरव जैन, जावेद अली खंा, आफाक अहमद, हारून खां, शहजादे अली, शन्नू खान आदि शामिल रहे।
फोटो-जिले के जश्न शादी हाल में आयोजित हंगामी मीटिंग में मौजूद सम्मानित पत्रकार।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…